herzindagi
Best Ways Protect Yourself in a Thunderstorm What can protect you from lightning

Lightning: बारिश के मौसम में घर से बाहर हैं या अंदर, जानें आसमान से बिजली गिरे तो क्या करना चाहिए?

अगर आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ हैं, तो उनसे कम से कम 15 फीट की दूरी बनाए रखें। बिजली गिरने की स्थिति में समूह में खड़ा न रहें।
Editorial
Updated:- 2024-06-27, 13:31 IST

बारिश के मौसम में आसमान से बिजली गिरना एक गंभीर खतरा हो सकता है। चाहे आप घर के अंदर हों या बाहर, बिजली गिरने से खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। जानें आसमान से बिजली गिरने पर यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं।

असल में बीते दिन से ही बिजली गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिहार के सीतामढ़ी जिले में मानसून की पहली बारिश में भींगकर एक लड़की अपने छत पर रील बना रही थी। उसी वक्त आसमान से बिजली गिरने की यह घटना मोबाइल में कैद हो गई। लड़की की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है। बिजली गिरने से लड़की को चोट नहीं आई, लेकिन वह सदमे में है। वीडियो देखने पर में ऐसा मालूम हो रहा है कि बिजली डांस कर रही लड़की पर ही गिरी है, जबकि ऐसा नहीं है।  

What can protect you from lightning, How will you protect yourself from lightning

बिजली गिरने पर घर के अंदर क्या करें

तुरंत सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दें और अनप्लग कर दें। इसमें टीवी, कंप्यूटर, चार्जर और अन्य उपकरण शामिल हैं। खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें। अगर आपके पास खिड़की या दरवाजे खुले हैं, तो उन्हें बंद कर दें। नलों से दूर रहें। बिजली गिरने पर पानी बिजली का संवाहक बन सकता है। घर के अंदर ही रहें। बाहर जाने की कोशिश न करें, भले ही आपको लगे कि बारिश थम गई है। बिजली गिरने का खतरा अभी भी हो सकता है। 

अगर आप किसी ऊंची इमारत में हैं, तो लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। सीढ़ियों का इस्तेमाल करें। अगर कोई बिजली का उपकरण जल रहा है, तो उसे पानी से बुझाने की कोशिश न करें। बिजली बंद करें और अग्निशामक का उपयोग करें। आखिरी गड़गड़ाहट की आवाज के कम से कम 30 मिनट बाद तक सुरक्षित आश्रय में रहें। नहाने या बर्तन धोने जैसे कार्य न करें क्योंकि पानी विद्युत को सुगम बनाता है।

घर के बाहर बिजली गिरने पर क्या करें

अगर आप खुले मैदान में हैं, तो तुरंत किसी ऊंची संरचना, जैसे पेड़ या बिजली के खंभे से दूर हट जाएं। निचली जगह पर जाएं, जैसे कि खाई या गड्ढा। अपने पैरों को एक साथ रखें और अपने सिर को झुकाकर अपनी छाती से सटा लें। अपने हाथों को अपने घुटनों पर रखें। धातु की वस्तुओं से दूर रहें, जैसे कि गहने, घड़ियां और छाते। कार में रहें, लेकिन इसे छूने से बचें। कार टायर बिजली से सुरक्षा प्रदान करते हैं। 

how to protect you from lightning, How will you protect yourself from lightning

इसे भी पढ़ें: Thunderstorm से खुद को सुरक्षित रखने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप किसी अन्य व्यक्ति के साथ हैं, तो उनसे कम से कम 15 फीट की दूरी बनाए रखें। बिजली गिरने की स्थिति में समूह में खड़ा न रहें।  तालाब, झील, या अन्य पानी के स्रोतों से दूर रहें। बिजली चमकने और गड़गड़ाहट की आवाज पर ध्यान दें। अगर गड़गड़ाहट सुनाई दे तो यह संकेत है कि आप खतरे में हो सकते हैं।

गोबर पर बिजली गिरने से क्या होता है?

आकाशीय बिजली गिरने से जिन पदार्थों पर वह गिरती है, उनमें रासायनिक बदलाव हो सकते हैं। हालांकि, यह भी एक मिथक है कि बिजली गिरने से गोबर से हीरे के क्रिस्टल बन जाते हैं या गोबर सोना बन जाता है। ग्रामीण इलाकों में कई बार ऐसा माना जाता है कि बिजली गिरने से मारे गए लोगों को जिंदा करने के लिए उनके शरीर पर गोबर का लेप लगाना या गोबर में गाड़ना चाहिए। हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसा करने से मरीज की जान को खतरा बढ़ जाता है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। 

Lightning position to save yourself

अगर किसी को बिजली का झटका लगता है, तो मदद के लिए 108 पर कॉल करें। अगर जरूरी हो, तो सीपीआर शुरू करें और अगर उपलब्ध हो, तो ऑटोमेटिक एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (एईडी) का इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें: इस मौसम में कूलर से आने लगी है बदबू तो ऐसे करें देसी जुगाड़

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।