herzindagi
you take care of plants in winter in India

Gardening Tips: बदलते तापमान में ऐसे करें अपने पौधों की देखभाल, बस करना होगा ये काम

मिट्टी की नमी को बनाए रखें और अगर जरूरत हो, तो मिट्टी में कंपोस्ट या उर्वरक मिलाएं। यह पौधों की ग्रोथ के लिए खास होती है। 
Editorial
Updated:- 2024-02-23, 19:20 IST

बदलते तापमान में पौधों की देखभाल करना बहुत जरूरी है ताकि वे स्वस्थ रहें और अच्छी तरह से विकसित होते रहें। यहां कुछ गार्डनिंग टिप्स हैं जो आपको बदलते मौसम के साथ-साथ अपने पौधों की देखभाल में मदद कर सकते हैं। ठंड के जाते-जाते बारिश या मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

बदलते तापमान में पौधों की देखभाल के लिए कुछ टिप्स

पानी की देखभाल 

तापमान बढ़ने पर पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत होती है। ध्यान दें, कि पौधे सूखने से बचें। समय-समय पर पानी दें, लेकिन पौधों को पानी की भरमार न दें। सुबह या शाम को पानी देना सबसे अच्छा होता है। बारिश के मौसम में पानी देने की कम होती है। सर्दी के मौसम में पौधे हाइबरनेशन मोड में रहते हैं, जिससे पानी की भी जरूरत कम होती है।

What is the temperature maintenance for plants

मिट्टी की देखभाल 

मिट्टी की नमी को बनाए रखें और अगर जरूरत हो, तो मिट्टी में कंपोस्ट या उर्वरक मिलाएं। यह पौधों की ग्रोथ के लिए खास होती है। तापमान बढ़ने पर पौधों को ज्यादा खाद की जरूरत हो सकती है। खाद देने से पहले मिट्टी को अच्छी तरह से गीला कर लें। वहीं, सर्दियों में खाद देने की जरूरत कम होती है।

इसे भी पढ़ें: ऐसे करें भारी बारिश में पौधों की देखभाल

रोपण और छाया 

ध्यान दें कि गर्मियों में पौधों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें धूप से बचाएं। तेज धूप से पौधों की पत्तियां जल सकती हैं। छाया देने वाले पेड़ों या छत के नीचे रखे जा सकते हैं। वहीं, सर्दियों में पौधों को ज्यादा धूप की जरूरत होती है, जिससे हल्की धूप पाकर भी पौधे फिर से खिल उठ जाते हैं।

What is temperature maintenance for plants

पौधों की कटाई

आपके पौधों को स्वस्थ और आकर्षक बनाए रखने के लिए नियमित तौर पर उन्हें काटने और संभालने की जरूरत होती है। मृत, सूखी या रोगग्रस्त पत्तियों और शाखाओं को पौधे से निकाल दें। पौधों को अच्छी तरह से हवादार बनाए रखने के लिए छंटाई करनी चाहिए। छंटाई के लिए तेज और साफ कैंची की  जरूरत पड़ सकती है।

रोग और कीट प्रबंधन 

पौधों को किसी भी रोग या कीटों से बचाए रखने के लिए नियमित तौर से उन्हें जांचते रहें और आवश्यकता हो तो उपचार करें। इसमें नीम के तेल का छिड़काव कर सकते हैं। रोग और कीटों से बचाव के लिए जैविक तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर ज्यादा जरूरी हो, तो रासायनिक कीटनाशकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में आपके पौधों को नहीं होगा कोई नुकसान, बस इन बातों का रखें ध्यान

ह्यूमिडिफायर से पौधों को मिल सकती है मदद 

गर्मी के दौरान हवा में सूखापन होने की संभावनाएं ज्यादा  होती है, इसका प्रभाव पौधों पर भी पड़ सकता है। ऐसे में आप ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे हवा में नमी बरकरार रहती है और पौधों की पत्तियां भी खराब नहीं होती हैं। पौधों को उनकी पोषण की जरूरत होती है। इसलिए, नियमित तौर पर उर्वरक या खाद देना उन्हें स्वस्थ और विकसित बना रहेगा।

इन टिप्स का पालन करके आप बदलते तापमान में भी अपने पौधों की अच्छी देखभाल कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।