घर में पालतू जानवर की गंध को इन उपायों की मदद से करें दूर

अगर आपके घर में पालू जानवर जैसे कुत्ता, बिल्ली इत्यादि हैं, तो इनकी गंध को दूर करने के लिए यहां कुछ टिप्स को फॉलो कर घर को साफ और खुशबूदार बना सकती है।

 
How do you stop pets from smelling

आज के समय अधिकतर घरों में पालतू जानवर देखने को मिल जाएंगे। ये न सिर्फ हमारे घर का ख्याल रखते हैं बल्कि कई लोगों के अकेलेपन के साथी भी होते हैं। इनकी मौजूदगी से घर में सबका खूब मन लगा रहता है। इनके साथ खेलना, घूमना और मस्ती करना अधिकतर लोगों को पसंद होता है। वहीं कई लोग अपने पालतू जानवरों के साथ सोफा, बेड, काउच यहां तक की ब्लैकेट तक शेयर करते हैं। ऐसे में पेट लवर्स को इनका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। लेकिन कई बार काफी देखभाल के बाद भी इनकी स्मेल पूरे घर में फैल जाती है, जो आसानी से खत्म होने का नाम नहीं लेती है। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर में पालतू जानवर की गंध को दूर कर सकते हैं।

वैक्यूम की मदद से करें क्लीनिंग

How to remove pet urine smell from room

फर्श को वैक्यूम करना पालतू जानवरों के बाल और रूसी से छुटकारा पाने का एक तरीका है, लेकिन कई जगहों पर वैक्यूम की मदद से क्लीनिंग करना कठिन हो जाता है। ऐसे में नियमित रूप से पर्दे, फर्नीचर और अन्य जगहों को साफ करें।

सिरके के घोल का उपयोग करें

सफेद सिरके का उपयोग लंबे समय तक रहने वाली गंध से छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है। आप सिरका और पानी को मिलाकर एक नेचुल सफाई घोल बना सकते हैं। अब इस घोल की मदद से फर्श को पोंछते हुए साफ करें और कालीनों पर स्प्रे करें।

पालतू जानवर के सामान को साफ करें

यदि आपके फर्नीचर कवरिंग धोने योग्य हैं, तो उन्हें नियमित रूप से धुलकर अच्छे से सुखाएं। कुत्ते की लार और रूसी अक्सर आपके पालतू जानवरों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं पर अवांछित गंध का कारण बनती है। कोशिश करें कि इन वस्तुओं आप दिन में दो बार जरूर धुलें।

कपड़े की वस्तुओं पर बेकिंग सोडा छिड़कें

how to get rid of dog smell in house quickly

बेकिंग सोडा पालतू जानवरों की गंध के लिए एक बेहतरीन न्यूट्रलाइजर है। आपको कपड़ों, कुत्ते के बिस्तर और कालीनों पर बेकिंग सोडा छिड़कना चाहिए और इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। अब जिस जगह पर बेकिंग सोडा है उसे गीले कपड़े से साफ करें।

पालतू जानवरों को नियमित रूप से नहलाएं

घर में परिवार के साथ समय बिताने वाले जानवरों को रोजाना नहलाएं। ऐसा करने से आप गंध से छुटकारा पा सकते है। यदि आप उन्हें खुद नहलाते हैं, तो सुनिश्चित करें कि वे पूरी तरह से सूखने तक फर्नीचर या कालीनों से दूर रहें।

इसे भी पढ़ें- इस कुत्ते ने जीता World’s Ugliest Dog का खिताब, आप भी देखें तस्वीरें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP