हर कोई यह चाहता है कि उसका पालतू कुत्ता सबसे खूबसूरत और अच्छा दिखे। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया भर में एक ऐसी प्रतियोगिता भी होती है, जिसमें दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते को चुना जाता है। इस प्रतियोगिता में दुनिया के सबसे बदसूरत कुत्ते को World’s Ugliest Dog का खिताब दिया जाता है। यह प्रतियोगिता पिछले पचास साल से चल रही है और इस खिताब को जीतने के लिए अब तक कई सारे डॉग्स और उनके मालिकों ने दुनिया के बदसूरत कुत्ते का खिताब जीतने का प्रयास किया है। ऐसे में चलिए इस साल के बदसूरत कुत्ते और इस प्रतियोगिता के बारे में जानते हैं।
इस कुत्ते को मिला World’s Ugliest Dog का खिताब
इस साल World’s Ugliest Dog का खिताब आठ साल का पेकिंगीस है, इस कुत्ते का नाम है वाइल्ड थैंग। वाइल्ड थैंग कुत्ता ऐसा इसलिए दिखता है, क्योंकि जब वह ढाई महीने का था तब उसे एक बीमारी हो गई थी, इस बीमारी का नाम है कैनाइन डिसटेंपर। इस बीमारी के कारण वाइल्ड थैंग के दांत नहीं निकले, जिसके चलते उसकी जीभ हमेशा बाहर की ओर लटकी रहती (पेट्स केयर टिप्स) है। कैनाइन डिस्टेंपर के कारण डॉग के एक पैर में मसल डिसऑर्डर भी हो गई है। World’s Ugliest Dog प्रतियोगिता में वह पिछले पांच सालों से भाग ले रहा है, लेकिन इस साल उसे पहली बार दुनिया का सबसे बदसूरत कुत्ते का अवार्ड और पांच हजार डॉलर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: पालतू जानवर भी सिखा सकता है आपको बहुत कुछ
क्या है World’s Ugliest Dog प्रतियोगिता?
World’s Ugliest Dog कॉम्पिटिशन का उद्देश्य है कि किसी भी कुत्ते का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, चाहे वो कैसा भी हो। यह प्रतियोगिता दुनिया को यह दिखाती है कि कैसे एक कुत्ता कई कमियों के बाद भी परफेक्ट है, दिखने में अच्छा नहीं है तो क्या हुआ वह एक जीव है, जिसे कभी आप बहुत शौक और प्यार से अपने घर लाए थे। World’s Ugliest Dog कॉम्पिटिशन पिछले 50 सालों से हो रही है। इस प्रतियोगिता को सोनोमा मरीन फेयर, कैलिफोर्निया द्वारा आयोजित करवाई जाती है।
इसे भी पढ़ें: अपने डॉग को रखना है हेल्दी तो इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान
इस प्रतियोगिता में पहले पेट केयर और अडॉप्शन के बारे में जानकारी दी जाती है (पेट्स केयर मिस्टेक्स) । प्रतियोगिता में बहुत सी चीजें सिखाई और समझाई जाती है, साथ ही खूब सारा मनोरंजन भी करवाया जाता है। इस प्रतियोगिता में पेट पैरेंट को यह बताया जाता है कि हमें कुत्ते के लाख खामियों और कमियों के बाद भी उसे अपनाना चाहिए और प्यार करना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: media-cldnry.s-nbcnews.com, static01.nyt.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों