समर्स में पालतू जानवरों की देखभाल करते समय न करें ये गलतियां

गर्मी में जिस प्रकार आप अपनी देखभाल करती हैं ठीक उसी प्रकार से आपको अपने पालतू जानवर की भी देखभाल करना जरूरी होता है, पर आपको पालतू जानवर की देखभाल करते समय कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए। 

never do these pet care mistakes during summer season in hindi

गर्मी के दिनों में पालतू जानवरों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। लापरवाही बरतने से पेट्स बीमार भी पड़ सकते हैं। अगर आपके घर में कोई पालतू जानवर है तो आपको उसकी देखभाल करते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि वह कौन-कौन सी गलतियां हैं जो आपको पालतू जानवरों की देखभाल करते समय नहीं करनी चाहिए।

1)टहलाने न ले जाना

never do these pet care mistakes during summer season

समर्स में अपने पालतू जानवर को रोज शाम में टहलाने जरूर ले जाएं। नियमित तौर पर पालतू जानवरों को सैर करवाना बहुत जरूरी है। आप शाम के समय अपने डॉग को किसी पार्क में घुमाने के लिए लेकर जा सकती हैं क्योंकि इस समय धूप नहीं होती है। जिस दिन गर्मी बहुत ज्यादा हो तो अपने पालतू जानवर को घर की छत पर ही घुमाएं या फिर कुछ मिनट उसके साथ खेलें।

2)संतुलित आहार न देना

गर्मी के दिनों में पालतू को संतुलित आहार देना बहुत जरूरी होता है। आप पशु चिकित्सक से पूछ कर अपने पालतू जानवर को सीजनल फल भी खाने के लिए दे सकती हैं। इन फलों को खाने से पालतू जानवर गर्मी के दिनों में हायड्रेट रहते हैं। गर्मी के दिनों में अपने पालतू जानवर को बैलेंस डाइट देने के साथ-साथ पानी भी पर्याप्त मात्रा में अवश्य दें। कई लोग यह गलती करते हैं कि जो पानी खुला रखा रहता है वहीं पानी पीने के लिए अपने पालतू जानवर को दे देते हैं। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि खुले पानी में गंदगी और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन 5 टिप्स की मदद से, घर पर अपने Pet को आसानी से दें ट्रेनिंग

3)रोजाना न नहलाना

गर्मी दूर करने या जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए उन्हें रोजाना नहलाएं क्योंकि इससे न केवल शरीर का तापमान संतुलित रहता है। अगर आप अपने पालतू जानवर को रोज नहीं नहलाएंगी तो उनके शरीर से विषैले पदार्थ भी बाहर नहीं निकल पाएंगे। रोज नहलाने से डॉग या बिल्ली अत्यधिक गर्मी से होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहेगा।(पालतू जानवर के बेहद काम आएंगे ये गैजेट्स)

इन टिप्स की मदद से आप अपने पालतु जानवर का ध्यान सही से रख पाएंगी और देखभाल के समय गलतियां करने से भी बचेंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP