पालतू जानवर अगर घर में हों तो यकीनन पूरा घर जीवंत हो उठता है। उनका प्यारा सा मासूम चेहरा मन को शांति व घर को सुरक्षा की भावना देता है। खासतौर से, आज के समय में अधिकतर लोग अकेले ही रहते हैं तो एक जानवर न केवल उनके अकेलेपन को दूर करता है, बल्कि उनका सच्चा साथी भी साबित हो सकता है, क्योंकि जानवर भले ही बोलकर अपनी बात न समझा पाए, लेकिन वह आपके मन के हर भावों को आसानी से समझ सकता है। आप उसके साथ खेलकर अपनी टेंशन को कुछ वक्त के लिए दूर कर सकती हैं। आप बेझिझक होकर उनसे अपना कोई भी सीक्रेट शेयर कर सकती हैं और इस तरह खुद को काफी लाइट व खुश महसूस कर सकती हैं। वैसे घर में पालतू जानवर होने के फायदे सिर्फ यही तक सीमित नहीं है। आपको शायद पता न हो लेकिन लाइफ के ऐसे कई पाठ होते हैं, जो जानवरों से बेहतर शायद कोई ही आपको सिखा पाए। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
इसे भी पढ़ें: इन 5 टिप्स की मदद से, घर पर अपने Pet को आसानी से दें ट्रेनिंग
हम सभी आजकल ऐसी दुनिया में जी रहे हैं, जहां पर हमें खुद की खुशी से ज्यादा चिंता इस बात की रहती हैं कि दूसरे हमारे बारे में क्या कहेंगे। दूसरों की राय कभी-कभी जिन्दगी में इतनी अहम हो जाती है कि हम अपनी खुशियों को भी नजरअंदाज कर देते हैं। इस तरह अगर देखा जाए तो हम खुद को परेशान ही करते हैं। लेकिन जानवरों के साथ ऐसा नहीं होता। वह इस बात को लेकर कभी चिंतित नहीं होते कि दूसरों की उनको लेकर क्या राय है। वह खुद को खुलकर एक्सप्रेस करते हैं।
जानवरों की एक सबसे अच्छी बात यह होती है कि वह अपने हर पल को जीने में विश्वास करते हैं। भविष्य की चिंता में वह अपना वर्तमान कभी खराब नहीं करते। जबकि मनुष्य भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान पर ध्यान ही नहीं देता और उसका वह भविष्य कभी आता ही नहीं। इस तरह उसका पूरा जीवन एक मशीन बनकर कट जाता है। जबकि जानवर अपने हर पल को खुलकर इंजॉय करते हैं।
आपने अगर कभी गौर किया हो तो जब भी आप जानवर से बात करेंगे तो वह आपकी आंखों में आंखें डालकर देखते हैं। वह एक बेहतर श्रोता होते हैं। उनसे आप अपनी हर बात शेयर कर लेते हैं, लेकिन यह गुण मनुष्यों में बेहद कम देखने को मिलता है। हर कोई अपनी बात सामने रखना चाहता है लेकिन कोई भी दूसरे को सुनने के लिए तैयार नहीं होता, जिसके कारण ही कई बार रिश्तों में परेशानी खड़ी होती हैं।
आजकल व्यक्तियों के चिड़चिड़ेपन व अत्यधिक थकान का एक सबसे बड़ा कारण उनका खुद को सही तरह से आराम न देना होता है। काम के बोझ के कारण वह अपनी सेहत भी भी अनसुनी करते हैं, जबकि जानवरों के साथ ऐसा नहीं होता। जब उन्हें आराम करने की जरूरत महसूस होती है, वह बेझिझक आराम करते हैं और जब वह जागते हैं तो पहले से अधिक एलर्ट होते हैं। यह गुण अगर हम अपना लें तो हम अपने काम को बेहतर और कम समय में कर पाएंगे। दरअसल, थके होने पर भी जब हम काम निपटाना चाहते हैं तो काम भी देर से खत्म होता है और उसका रिजल्ट भी वैसा नहीं आता, जैसा आना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: एनिमल लवर हैं पत्रलेखा, स्ट्रीट एनिमल्स के लिए बनाना चाहती हैं शेल्टर्स
जानवरों की एक सबसे अच्छी बात होती है कि नियमित रूप से कुछ वक्त के लिए खेलते जरूर है, इस तरह खुद को अधिक एक्टिव रख पाते हैं। जबकि मॉडर्न युग में अधिकतर लोगों की लाइफस्टाइल काफी अधिक आरामदेह हो गई है और शारीरिक रूप से एक्टिव न होने के कारण वह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हैं। इसलिए जानवरों का यह गुण तो हर व्यक्ति को अपनाना ही चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।