अपने टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस के बारे में तो सुना ही होगा। यह एक संक्रामक बैक्टीरिया बीमारी है,जो माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस से फैलता है। टीबी फेफड़ों को प्रभावित करने वाली बीमारी है, लेकिन गंभीर मामलों में यह अन्य अंगों में भी फैल सकती है।बचपन से ही हमें बताया गया है कि इसके फैलने का सबसे सामान्य तरीका है, जब कोई संक्रमित व्यक्ति खांसता, छींकता या जोर से बोलता है तब हवा में टीवी के बैक्टीरिया के ड्रॉपलेट्स फैल जाते हैं और जब दूसरा व्यक्ति खासकर जिसकी इम्यूनिटी कमजोर हो वह सांस ले तो बैक्टीरिया अंदर चला जाता है और वह भी टीबी का शिकार हो सकता है। अब सवाल है कि क्या कुत्तों को भी टीबी हो सकता है और अगर हम उसके संपर्क में आए तो क्या कुत्तों से हमें टीबी हो सकता है आइए जानते हैं इसका जवाब
क्या कुत्तों से हमें टीबी हो सकता है?
एक्सपर्ट बताते हैं कि हां जानवरों में भी टीबी पाया जाता है और इसे हम जूनोटिक ट्यूबरक्लोसिस कहते हैं। ऐसा टीबी जो जानवरों से इंसानों में या इंसानों से जानवरों में फैल सकता है। कुत्तों में टीबी का कारण अक्सर माइकोबैक्टेरियम बोविस होता है,हालांकि यह बहुत ही रेयर होता है। लेकिन स्ट्रे डॉग यानी आवारा कुत्ते होते हैं, अगर वह इससे संक्रमित हो, उनसे कई संपर्क में आए तो संक्रमण का खतरा हो सकता है।
वैसे तो कुत्तों से टीबी फैलने की संभावना बहुत कम होती है, लेकिन अगर कुत्ता पहले से संक्रमित हो, वो आपके आसपास खांसता या छींकता हो तो आपको भी टीबी हो सकता है।
किसी घाव या कट के जरिए उसका थूक, खून या टिशु इंसान के शरीर में प्रवेश कर जाए तो संक्रमण का खतरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें-पीरियड के दर्द को कम करने का कोई नुस्खा नहीं आएगा काम, अगर आप नहीं बदलेंगी ये 5 आदतें
संक्रमित कुत्तों में नजर आते हैं ये लक्षण
- लगातार खांसी
- वजन कम होना
- सुस्ती
- सांस की दिक्कत
यह भी पढ़ें-क्या आप भी सोचती हैं हाइपोथायरायडिज्म सिर्फ हार्मोनल प्रॉब्लम है? गलत! ये 3 बीमारियों का हो सकती है संकेत
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों