Signs of Husband: क्या पति कर रहा है चीटिंग? इन तरीकों से पकड़ें झूठ

क्या आपको पता है कि किसी का झूठ कैसे पकड़ा जा सकता है? झूठ बोलना शायद आसान हो, लेकिन झूठ पकड़ना बिल्कुल आसान नहीं होता है। साइकोलॉजी इसके क्या तरीके बताती है, वो यहां जानिए।

How to identify a cheating couple

Cheater Husband| क्या आप किसी से झूठ बोल सकती हैं? किसी से झूठ बोलते समय क्या कभी नोटिस किया है कि शरीर में कितने बदलाव होते हैं? ये सवाल भले ही पेचीदा से लगें, लेकिन असल मायने में बॉडी लैंग्वेज काफी हद तक इस बारे में बता सकती है कि सामने वाला इंसान सच बोल रहा है या झूठ। बॉडी लैंग्वेज को लेकर बहुत ज्यादा चीजें ध्यान रखने वाली होती हैं। साइकोलॉजिस्ट्स का मानना है कि अगर कोई आपके बहुत करीब है, तो आप उसके व्यवहार में अंतर साफ पता लगा सकती हैं।

अब इस बात का पता कैसे लगाया जाए कि कोई हमसे झूठ बोल रहा है या नहीं? हमने इसके बारे में जानने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी से बात की।

'How to identify a liar' जैसे कई सर्च टर्म आपको गूगल पर मिल जाएंगे और इसे लेकर कई लोग दावा करते हैं कि झूठ का पता लगाना बहुत ही आसान है। डॉक्टर भावना के मुताबिक, कोई झूठ किस तरह से बोल रहा है उसका पता बॉडी लैंग्वेज से ज्यादा लग सकता है। अगर बॉडी लैंग्वेज में बदलाव हो रहा है, तो आपको उसका अंतर साफ दिखेगा।

cheating couple and problems

इसे जरूर पढ़ें- क्या होता है अगर लंबे समय तक ना बनाए जाएं फिजिकल रिलेशन?

अचानक आंख चुराने से समझ आता है झूठ

कोई आपसे एक तरह से बात करता है, लेकिन बाद में बात करते-करते आंखें चुराने लगता है, तो यह समझा जा सकता है कि वो कुछ छुपा रहा है। झूठ पकड़ने का सबसे आसान तरीका यही है। डॉक्टर भावना के मुताबिक साइकोलॉजिस्ट्स भी इस तरह की ट्रिक ही आजमाते हैं और अपना काम करते हैं। ऐसे मामलों में कई बार यह भी समझा जा सकता है कि पार्टनर किसी एक चीज को लेकर ही बार-बार आंखें चुरा रहा है, तो उसके जेहन में उसी चीज से जुड़ी चिंता है। (रिलेशनशिप में क्या चाहते हैं पुरुष)

couple cheating in  a relationship

अचानक पर्सनल चीजें छुपाने से समझ आता है झूठ

हो सकता है कि पति या पार्टनर आपसे पहले बहुत सी बातें करते हों, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी चीजों को पर्सनल रखना शुरू कर दिया हो। ऐसा बिल्कुल मुमकिन है कि इस तरह का व्यवहार कुछ छुपाने के लिए किया जा रहा हो। फोन, ईमेल, मैसेज, कुछ पर्सनल चीजें आदि शुरुआत से ही छुपाने की आदत है, तो यह नॉर्मल कहा जा सकता है। हर रिलेशनशिप में थोड़ी सी प्राइवेसी मुमकिन है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि एकदम से किसी का व्यवहार बदल जाए। (रिलेशनशिप में ब्रेकअप से बचने के टिप्स)

किसी सवाल का जवाब बहुत हड़बड़ाहट में देना है झूठ का संकेत

इस ट्रिक के बारे में तो शायद आपको भी पता हो। अगर कोई व्यक्ति किसी सवाल का जवाब देने में बहुत हिचकिचाता है, तो यह समझ जाना चाहिए कि वो व्यक्ति उस सवाल का जवाब देने में सक्षम नहीं है। ऐसे समय पर उसका झूठ पकड़ा जा सकता है।

couple cheating and behaviour

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों पुरुषों को ज्यादा पसंद आती हैं शादीशुदा महिलाएं और भाभी? सामने आ गया इसका कारण

डॉक्टर भावना के मुताबिक, इन तीन के अलावा और भी कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें आप झूठ पकड़ने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे...

  • पार्टनर का बार-बार प्लान बदलना
  • किसी एक चीज को लेकर बहाने बनाने लगना
  • कुछ पूछने पर एकदम से डिफेंसिव हो जाना
  • किसी भी लंबी बातचीत से बचना

हालांकि, इन्हें सिर्फ संकेत ही माना जा सकता है और आप पूरी तरह से श्योर होकर कभी नहीं कह सकती हैं कि सामने वाला झूठ बोल रहा है या नहीं, लेकिन फिर भी ये तरीके मदद कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP