इन 7 बातों से समझें कि रिलेशनशिप में क्या चाहते हैं पुरुष


Yashasvi Yadav
24-02-2023, 17:01 IST
gbsfwqac.top

    महिलाएं जितनी आसानी से अपनी बातें कह देती हैं, उस तरह से पुरुष खुद को एक्सप्रेस नहीं कर पाते। आइए जानते हैं ऐसी कुछ चीजों के बारे में जो एक रिलेशनशिप में पुरुष चाहते हैं।

सम्मान

    पति चाहते हैं कि पत्नी उनका और उनके काम का सम्मान करे। मुमकिन है कि वे अपने काम में बहुत ज्यादा अच्छे ना हों, लेकिन उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखने के लिए यह काफी जरूरी हो जाता है। अगर किन्हीं वजहों से महिलाएं अपने पति को और उनके काम को महत्व नहीं देतीं, तो इससे उनके बीच दूरियां बढ़ जाती हैं।

वो हैं आपके हीरो

    पुरुष चाहते हैं कि आप उनकी छोटी-छोटी चीजों की सराहना करें और उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्हें अच्छा लगता है जब उनकी पत्नी उनके काम की तारीफ करती है या उनके लिए किसी निर्णय को सही बताती है। घर-परिवार में जब महिलाएं अपने पति की प्रशंसा करती हैं या उन्हें सपोर्ट करती हैं तो यह चीज भी पति को काफी ज्यादा पसंद आती है।

इमोशन्स की कद्र

    महिलाओं के लिए घर-परिवार की जिम्मेदारियां उठाना और किचन में खाना मैनेज करना आसान नहीं होता, क्योंकि इसमें काफी ज्यादा ऊर्जा लग जाती है। लेकिन पुरुष को इसके साथ-साथ भावनात्मक सपोर्ट भी चाहिए होता है। वे चाहते हैं कि आप उनकी फीलिंग को समझें। अगर वे किसी बात से परेशान हैं तो उनके पास बैठकर धैर्य के साथ उनसे बात करें और उनकी चिंताओं को समझें।

आपका साथ

    पति जिंदगी के हर मोड़ पर अपनी पत्नी को साथ खड़ा देखना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि पत्नी उनके लिए ईमानदार रहे और उन पर भरोसा रखे। जीवन के उतार-चढ़ावों, फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स और घर-परिवार के विवादों के बीच अगर महिलाएं अपने पति का साथ निभाती हैं तो उनका रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होता है।

शेयरिंग

    महिलाएं अक्सर घर की तमाम छोटी-बड़ी चीजों को लेकर फिक्रमंद रहती हैं और अनुशासन बनाए रखती हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि पति को इतना कंफर्टेबल फील कराया जाए कि वह अपने दिल की बात शेयर कर सकें और उन्हें यह डर ना लगे कि पत्नी उनके बारे में कुछ गलत ना सोच ले। वे चाहते हैं कि पत्नी उनकी कही बातों पर उन्हें जज ना करें।

कमिटमेंट

    रिलेशनशिप में अगर कोई इंसान कमिटमेंट की बात कर रहा है तो वो रिलेशनशिप के उतार-चढ़ाव को हैंडल करने की हिम्मत रखता है। ऐसे लोगों को लॉयल माना जाता है और ये एक हेल्दी रिलेशनशिप को चला सकते हैं। आपको बता दें कि रिलेशनशिप में सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरूष भी कमिटमेंट चाहते हैं।

क्वालिटी टाइम

    क्वालिटी टाइम का मतलब ये बिलकुल नहीं कि आप दोनो पति-पत्नी एक साथ बैठकर किसी समस्या को सुलझाएं। इसका सीधा सा मतलब है, खूबसूरत यादें बनाना, जो आपके दिल को मोह लें और जीवन को और खूबसूरत बना दें। रिलेशनशिप में पुरूष भी अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं।

    ये थी वो बातें जो रिलेशनशिप में पुरुष चाहते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।