herzindagi
image

Bihar BSSC Stenographer 2025: बिहार में स्टेनोग्राफर के 400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, 42 साल की महिलाएं कर पाएंगी आवेदन; जानें जरूरी डिटेल्स

BSSC Stenographer 2025 Eligibility Criteria: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर/इंस्ट्रक्टर-स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत कुल 432 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होगी।
Editorial
Updated:- 2025-09-22, 15:36 IST

Bihar BSSC Stenographer 2025 Recuritment:अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि बिहार बीएसएससी स्टेनोग्राफर को 400 से ज्यादा पदों पर आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 25 सितंबर, 2025 से आवेदन कर पाएंगे। हालांकि अभी रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन नहीं की गई है। वहीं इन पदों के लिए 42 साल की महिलाएं भी अप्लाई कर सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको बीएसएससी स्टेनोग्राफर/इंस्ट्रक्टर-स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 से जुड़ी जरूरी डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें  रजिस्ट्रेशन डेट , आयु सीमा, शुल्क, चयन और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी तिथियां

Bihar BSSC Stenographer Recruitment 2025

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह 03 नवंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। साथ ही इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों 25 सितंबर को ओपन कर दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस वर्ग के कैंडिडेट्स को मिलेगी 10 वर्ष छूट; यहां जानें जरूरी डिटेल्स

  • ऑनलाइन आवेदन तिथि- 25 सितंबर 2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट- 03 नवंबर 2025

आयु सीमा

बिहार बीएसएससी स्टेनोग्राफर 2025 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु-सीमा अलग-अलग है। उम्र की गणना 1-08-2025 के आधार पर की जाएगी। नीचे जानें

  • अनारक्षित पुरुष- 37 वर्ष
  • पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग ( पुरुष एवं महिला)- 40 वर्ष
  • अनारक्षित (महिला)-40 वर्ष
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला)- 42 वर्ष
  • सभी कोटि के दिव्यांग उम्मीदवार -अधिकतम सीमा के अतिरिक्त 10 वर्ष की छूट

आवेदन शुल्क

Bihar BSSC Stenographer Recruitment registration fees

अगर आप बिहार बीएसएससी स्टेनोग्राफर 2025 पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो नीचे जानें इसके लिए आपको कितने रुपये शुल्क जमा करना होगा-
इस आवेदन को आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं।

  • सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार- 100 रुपये
  • एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवार- 100 रुपये

चयन प्रक्रिया

बिहार बीएसएससी स्टेनोग्राफर 2025  वैकेंसी पर चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित और मानसिक क्षमता से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
कुल प्रश्नों की संख्या 150 और समय अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी। प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी।

बीएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

BSSC Stenographer Vacany registration process

  • बीएसएससी स्टेनोग्राफर पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद वैकेंसी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट अपने पास रखें।

इसे भी पढ़ें-  BPSC HOD Vacancy 2025: बिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज में निकली एचओडी पदों पर निकली बंपर भर्तियां, महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन; जानें जरूरी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
बीएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के कितने पदों पर आवेदन जारी किया गया है?
बीएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के 432 पदों पर आवेदन जारी किया गया है।
बीएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए कब से आवेदन कर सकते हैं?
बीएसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए 25 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।