herzindagi
image

BPSC HOD Vacancy 2025: बिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज में निकली एचओडी पदों पर निकली बंपर भर्तियां, महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन; जानें जरूरी डिटेल्स

अगर आप पॉलिटेक्निक कॉलेज में एचओडी बनने का सपना देख रहे हैं, तो बता दें आपके लिए एक अच्छी खबर है। बिहार पॉलिटेक्निक कॉलेजों में विभागाध्यक्ष के 218 पदों पर आवेदन जारी किया गया है। चलिए जानिए क्या है योग्यता और आवेदन का पूरा प्रोसेस-
Editorial
Updated:- 2025-08-28, 17:18 IST

BPSC Recruitment 2025: ग्रेजुएशन करने के साथ ही उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं। अगर भी सरकारी नौकरी तलाश में हैं और वैकेंसी का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। खासतौर उनके लिए जो कॉलेज में एचओडी बनना चाहते हैं। बता दें कि बिहार पॉलिटेक्निक कॉलेजों में विभागाध्यक्ष पदों पर आवेदन पत्र जारी किए गए हैं। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर इन पदों पर 2 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बीपीएससी के इस वैकेंसी पर आवेदन के लिए योग्यता, आवेदन शुल्क, प्रक्रिया और जरूरी तिथियां क्या है-

बीपीएससी विभागाध्यक्ष के कितने पदों पर निकाले गए आवेदन?

Bihar Public Service Commission 2025  Vacancy

  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 11
  • कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग- 17
  • विद्युत अभियन्त्रण- 30
  • असैनिक अभियंत्रण- 45
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 39
  • कपड़ा इंजीनियरिंग- 08
  • पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान- 18
  • अग्नि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा- 18
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग- 18
  • मुद्रण प्रौद्योगिकी- 15
  • खनन अभियांत्रिकी- 18
  • फैशन और वस्त्र प्रौद्योगिकी- 18
  • केमिकल इंजीनियरिंग- 18
  • सिरेमिक इंजीनियरिंग- 18
  • कृषि इंजीनियरिंग- 18
  • ग्रामीण इंजीनियरिंग- 18
  • खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण- 18

इसे भी पढ़ें- 12वीं पास करने के बाद करना चाहती हैं इंजीनियरिंग? यहां जानें किस विषय में कितने परसेंट होते हैं जरूरी

बीपीएससी विभागाध्यक्ष पदों पर आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

  • इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी की किसी प्रासंगिक शाखा में पीएच.डी.
  • संबंधित विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर
  • शिक्षण/अनुसंधान/उद्योग में न्यूनतम 12 वर्ष का अनुभव (पीएचडी के बाद कम से कम 2 वर्ष का अनुभव लेक्चरर चयन ग्रेड-I के स्तर पर) या लेक्चरर चयन ग्रेड-II में कम से कम 3 वर्ष के साथ न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव।

बीपीएससी विभागाध्यक्ष पदों पर आवेदन के लिए आवेदन की उम्र?

Head of Department engineering jobs Bihar

  • आवेदक की अधिकतम आयु- 33 वर्ष
  • सेवानिवृत्त उम्मीदवारों की अधिकतम आयु- 65 वर्ष

बीपीएससी एचओडी पदों पर आवेदन के लिए कितना शुल्क देना होगा?

बिहार चयन आयोग द्वारा निकाले गए पॉलिटेक्निक कॉलेज के एचओडी पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और अन्य राज्य के कैंडिडेट्स को 750 रुपये देना होगा। एससी/एसटी/पीएच कैटेगरी के उम्मीदवार को 200 रुपये और महिला जो बिहार निवासी हो, उन्हें 200 रुपये जमा करना होगा।

कैसे करें बीपीएससी पॉलिटेक्निक एचओडी भर्ती 2025 के लिए आवेदन?

  • आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती सेक्शन में जाकर ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यहां दिए गए आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को भरें।
  • आगे आवश्यक दस्तावेज जैसे फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र अपलोड करें।
  • आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा कर और आवेदन का प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें-बिहार सीजीएल का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स ही कर पाएंगे आवेदन... जानें जरूरी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।