
Madhya Pradesh High Court Recruitment: 12वीं पास करने और ग्रेजुएशन के बाद लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा की प्रिपरेशन कर रहे हैं और वैकेंसी का वेट कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। 29 अक्तूबर को मध्य प्रदेश डाटा प्रोसेसिंग सहायक की भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की गई थी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 41 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे उम्मीदवार जो MPHC डाटा प्रोसेसिंग सहायक भर्ती 2025 के लिए इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको MPHC डाटा प्रोसेसिंग सहायक भर्ती 2025 से जुड़ी पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

एमपीएचसी डाटा प्रोसेसिंग सहायक रिक्ति पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में बी.एससी/बीसीए/बीएससी आईटी या समकक्ष योग्यता, ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑफिस एप्लीकेशन सूट का कार्यसाधक ज्ञान और आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के साथ डेटा एंट्री का 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- इस राज्य की बेटियों को सरकार दे रही है विदेश में पढ़ने का मौका, हर साल मिलेंगे 10 साल
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट डाटा प्रोसेसिंग सहायक के 41 पदों पर पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए तय आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। अधिसूचना के अनुसार, सरकारी मनदंडों के अनुसार वेतन 5200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये प्रतिमाह होगी।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का एमपीएचसी डाटा प्रोसेसिंग सहायक भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी, जो नीचे दी गई है-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।