herzindagi
MPHC DPA selection process 2025

MPHC डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, 35 साल की महिला कर सकती हैं आवेदन; यहां देखें जरूरी डिटेल्स

Madhya Pradesh High Court Vacancy 2025: एमपी हाईकोर्ट ने डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। योग्य और इच्छुक इन पदों पर 19 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। नीचे लेख में जानें वैकेंसी से जुड़ी जरूरी डिटेल्स-
Editorial
Updated:- 2025-11-04, 16:52 IST

Madhya Pradesh High Court Recruitment: 12वीं पास करने और ग्रेजुएशन के बाद लोग सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा की प्रिपरेशन कर रहे हैं और वैकेंसी का वेट कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। 29 अक्तूबर को मध्य प्रदेश डाटा प्रोसेसिंग सहायक की भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की गई थी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 41 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वे उम्मीदवार जो MPHC डाटा प्रोसेसिंग सहायक भर्ती 2025 के लिए इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको MPHC डाटा प्रोसेसिंग सहायक भर्ती 2025 से जुड़ी पात्रता, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

योग्यता (MPHC Data Processing Assistant Qualification)

MPHC Data Processing Assistant Qualification

एमपीएचसी डाटा प्रोसेसिंग सहायक रिक्ति पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में बी.एससी/बीसीए/बीएससी आईटी या समकक्ष योग्यता, ऑपरेटिंग सिस्टम और ऑफिस एप्लीकेशन सूट का कार्यसाधक ज्ञान और आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के साथ डेटा एंट्री का 3 वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें- इस राज्य की बेटियों को सरकार दे रही है विदेश में पढ़ने का मौका, हर साल मिलेंगे 10 साल

आयु सीमा और वेतन (MPHC Data Processing Assistant Age Limit)

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट डाटा प्रोसेसिंग सहायक के 41 पदों पर पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए तय आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। अधिसूचना के अनुसार, सरकारी मनदंडों के अनुसार वेतन 5200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये प्रतिमाह होगी।

एमपीएचसी डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट 2025 सिलेक्शन प्रोसेस (MPHC Data Processing Assistant Selection Process)

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का एमपीएचसी डाटा प्रोसेसिंग सहायक भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी की जाएगी, जो नीचे दी गई है-

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षण
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

आवेदन करने के लिए क्या करें? (How to apply MPHC Data Processing Assistant)

How to apply MPHC Data Processing Assistant

  • पंजीकृत ईमेल पते और मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी/आवेदन संख्या और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए विवरण भरने होंगे।
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र का विवरण पूरा करने के लिए यूजर आईडी/आवेदन संख्या और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार को 1 जनवरी 2025 तक पात्रता दस्तावेजों के अनुसार सही नाम, जन्मतिथि, लिंग, श्रेणी, निवास, वैवाहिक स्थिति, दिव्यांग और मध्य प्रदेश सरकार का कर्मचारी होना आवश्यक है। पंजीकरण पूरा होने के बाद इन विवरणों को बदला नहीं जा सकता।

इसे भी पढ़ें- UP Assistant Teachers Bharti: असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल के 1 हजार से ज्यादा पदों निकली भर्ती, जानें कब करें आवेदन और जरूरी दस्तावेज

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।