
राजस्थान सरकार बेटियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई है। बता दें कि जो लड़कियां विदेश जाकर पढ़ना चाहती हैं उनके लिए एक सुनहरा मौका है। राजस्थान सरकार ने एक नई योजना शुरू की है, जिसका नाम है राजस्थान स्टडी एब्रॉड स्कीम। इस योजना के तहत आरबीएसई यानी राजस्थान बोर्ड टॉप 3 बेटियों को चुनेगा, जिसे वे 4 साल के लिए विदेश में ग्रेजुएशन लेवल की पढ़ाई के लिए पैसा भेजेगा। यह मौका उन लड़कियों को मिलेगा, जिन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की हो व स्टेट लेवल पर मेरिट लिस्ट में स्थान पाया हो। इस पहल का उद्देश्य न केवल बेटियों को आगे बढ़ाना है बल्कि ग्लोबल लेवल पर करियर बनाने में मदद करना भी है। ऐसे में इस योजना के बारे में सब कुछ पता होना जरूरी है।
बता दें कि सबसे पहले 6 मेधावी बेटियों की लिस्ट शिक्षा निदेशालय को दी जाएगी। उसके बाद उनमें से तीन लड़कियों का सिलेक्शन होगा, जिन्हें विदेश जाने का मौका मिलेगा।
-1759939163491.jpg)
आवेदन करने के लिए ऑनलाइन नहीं ऑफलाइन मोड तय किया गया है। ऐसे में छात्राओं को आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पेज नंबर 12 डाउनलोड करना है और इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के पास उसे भरकर जमा करना है।
इसे भी पढ़ें - 1% सालाना ब्याज पर 4 लाख तक का लोन, इस स्कीम के चलते महिलाओं को मिल रही है विशेष छूट
बता दें कि इस योजना के तहत एसएटी यानी स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट की तैयारी जयपुर से होगी। ऐसे में जो भी छात्राएं हैं, उन्हें क्लास 11 में भर्ती होना होगा और जयपुर के किसी भी स्कूल में एडमिशन लेकर सेट की तैयारी करनी होगी। ऐसे में गवर्नमेंट द्वारा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल या खास हॉस्टल में रहने की सुविधा भी दी जाएगी। हालांकि, लड़कियां चाहें तो वे खुद भी रह सकती हैं। इसके अलावा सरकार न केवल कोचिंग के लिए ₹30000 देगी बल्कि परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए ₹50000 तक का खर्च भी उठाएगी।
-1759939185481.jpg)
वहीं यदि यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉर्म भरना है तो इसके लिए भी 25000 रुपए दिए जाएंगे। जब एडमिशन हो जाएगा तो बेटियां हर साल अपने माता-पिता से मिलने के लिए इकोनामिक क्लास का एयर टिकट प्राप्त कर जा सकती हैं। वहीं पढ़ाई पूरी होने के बाद सरकार की ओर से ₹1000000 प्रतिवर्ष खर्च मिलेगा।
यह योजना उन लड़कियों के लिए है जो सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं, जिन्होंने 10वीं कक्षा में राज्य स्तरीय टॉप तीन रैंक हासिल की हों।
इसे भी पढ़ें - महिलाएं साल के 20 रुपये देकर ले सकती हैं 2 लाख तक दुर्घटना बीमा, जानें सरकारी योजना के बारे में
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: Freepik/pinterets/shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।