उत्तर प्रदेश की इस यूनिवर्सिटी से ले सकेंगे एक साथ दो डिग्रियां, जानें आवेदन और परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में अब आप एक साथ अलग-अलग स्ट्रीम की दो डिग्रियां पा सकती हैं। अगर आप भी एक साथ दो डिग्री की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि इसके लिए एडमिशन से लेकर परीक्षा से जुड़ी जानकारियां क्या हैं।
image

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय भारत के उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित एक प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान है। यह विभिन्न विषयों में विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट कार्यक्रम प्रदान करता है। विश्वविद्यालय का नाम एक प्रमुख राजनीतिक नेता और दार्शनिक दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया है। DDU में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर होता है।

बता दें कि अब आप उत्तर प्रदेश के इस विश्वविद्यालय से एक साथ दो डिग्रियां पा सकते हैं। दोनों पाठ्यक्रमों की नियमित रूप से कक्षाएं चलाई जाएंगी। अगर आप भी दो अलग स्ट्रीम की एक साथ डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तो यहां जानते हैं कि इसके लिए आवेदन और परीक्षाएं किस प्रकार आयोजित की जाएगी।

दो डिग्री कोर्स के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

ड्यूल डिग्री प्रोग्राम के तहत आप एक साथ दो डिग्री लेने के योग्य माने जाते हैं। बता दें, इस प्रोग्राम को कार्यपरिषद ने पहले मंजूरी दे दी है। अगर आप इस कॉलेज से एक साथ दो अलग स्ट्रीम से पढ़ रहे हैं, तो आपको कक्षाओं का टाइम टेबल देखना होगा। यहां से पढ़ाई करते वक्त अन्य विश्वविद्यालय में दूसरे कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। एक साथ दो कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को परीक्षा समय सारिणी का ध्यान रखना होगा। बता दें अगले सेशन से दीन दयाल उपाध्याय ओपन डिस्टेंस लर्निंग मोड में पाठ्यक्रम को शुरू करने जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-UCMS Recruitment 2024: अच्छी सैलरी के लिए 12वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन

कैसे पा सकते हैं एक साथ दो डिग्री लेने के एडमिशन

rules for doing two degree courses simultaneously

स्टूडेंट्स दो नियमित पाठ्यक्रमों में एक साथ पढ़ाई के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर एक रेगुलर कोर्स में विश्वविद्यालय और दूसरा किसी अन्य कॉलेज में आवेदन करना होगा। दूसरे कॉलेज की क्लासेस छात्र ऑनलाइन अटेंड करेंगे। यह नियम साल 2020 में लागू हुए नेशनल न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत हो रहा है। इससे छात्रों को एक समय में दो पूर्णकालिक डिग्री प्रोग्राम करने का ऑप्शन है।

मान्य होंगी दोनों डिग्रियां

two degreee simultaneously

एक ही वर्ष में दो डिग्रियां को मान्य होगी। बता दें, दोनों पाठ्यक्रमों की डिग्री में कोई अंतर नहीं होगा। डिग्री पहले की तरह समान तौर पर अन्य संस्था द्वारा स्वीकार की जाएगी। इसके लिए अलग-अलग परीक्षा तारीखों को तैयार किया जाएगा ताकि किसी भी एग्जाम की डेट एक साथ न आए।

इसे भी पढ़ें-ITBP Recruitment 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए आईटीबीपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP