UCMS Recruitment 2024: अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस (यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली) में जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 9 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए कुल 29 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होने वाली है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ucms.ac.in पर विजिट करना होगा, लेकिन इससे पहले पात्रता एवं मानदंड की जांच अवश्य कर लें। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि कौन भर्ती के लिए पात्र हैं और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया क्या है, यह भी बताएंगे।
योग्यता एवं मापदंड (UCMS Recruitment 2024 Eligibility And Age Limitation)
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार को 35 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग का ज्ञान होना अनिवार्य है। बात आयुसीमा की करें तो अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, आयु की गणना 9 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन की प्रक्रिया (UCMS Recruitment 2024 How To Apply)
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ucms.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक ऑप्शन करियर का दिखेगा, जिसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद, जूनियर असिस्टेंट भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन करने से पहले आपको Online Registration (Click Here) पर क्लिक करके सभी डिटेल भरकर पंजीकरण करनी होगी।
- पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी Already Registered Candidate (Click Here) पर क्लिक करके अन्य डिटेल भर सकते हैं।
- सारी डिटेस्ल भरने और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- अंत में भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर रख लें।
इसे भी पढ़ें-आरआरबी एनटीपीसी ने 11558 रिक्त पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब से शुरू होगा आवेदन?
आवेदन फीस (UCMS Recruitment 2024 Application Fees)
जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, पीएच एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी को इस भर्ती में शामिल होने के लिए कोई आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। इसके लिए UCMS Recruitment 2024 Notification पर क्लिक करके डायरेक्ट अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-जानिए, किन विषयों से ग्रेजुएशन करके आप क्रैक कर सकते हैं यूपीएससी एग्जाम?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों