RRB NTPC 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत 11558 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक सूचना जारी करके आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर, 2024 से शुरू कर दी जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है।
आरआरबी एनटीपीसी के इन पदों के लिए आवेदन इसकी ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी फॉर्म और परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए पूरा विवरण इस आर्टिकल में देख सकते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी शैक्षिक योग्यता (RRB NTPC Recruitment 2024 Eligibility)
आरआरबी एनटीपीसी स्नातक स्तर के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इसके अनुसार, कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना जरूरी है। विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इसके लिए कुछ लोगों उम्मीदवारों को कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी/ टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। पात्रता के अनुसार, स्नातक पदों के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष है। जानकारी के लिए बता दें, विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा, ऊपरी आयु में भी आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को आरआरबी के नियमानुसार छूट दी जाएगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-मिडिल क्लास फैमिली के बच्चों को भी मिल सकता है इटली में पढ़ने का मौका, क्या इस स्कॉलरशिप के बारे में पता है आपको?
आवेदन प्रक्रिया (RRB NTPC Recruitment 2024 How To Apply)
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको भर्ती से संबंधित लिंक दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद, पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
- फिर, अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
- इसके बाद, आपको निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- अंत में, आवेदन पत्र के पीडीएफ को सेव करके प्रिंटआउट करा लें।
परीक्षा पैटर्न से संबंधित महत्वपूर्ण बातें (RRB NTPC 2024 Exam Pattern)
- आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है।
- गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं।
- सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक मिलता है ।
- सीबीटी 1 और 2 के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 40 प्रतिशत है।
- वहीं, ओबीसी और एससी के लिए 30 प्रतिशत और एसटी श्रेणी के लिए 25 प्रतिशत है।
- सीबीटी 1 में सामान्य जागरूकता, गणित, सामान्य बुद्धि एवं तर्क जैसे विषय से जुड़े सवाल आते हैं।
इसे भी पढ़ें-BIS Recruitment 2024: स्टेनोग्राफर-पर्सनल असिस्टेंट समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करना है आवेदन?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों