कुछ कैंडिडेट स्कूल के दिनों से ही यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का मन बना लेते हैं। ऐसे में, उनके मन में एक सवाल यह भी आता है कि आखिर किस विषय से ग्रेजुएशन किया जाए, जिससे वह यूपीएससी परीक्षा में बैठने के योग्य हो जाएं। साथ ही, अच्छा स्कोर करने में भी मदद मिलेगी।
वैसे तो हर स्ट्रीम और बैकग्राउंड के छात्र यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने के काबिल होते हैं। आपको बता दें, टेक्निकल से लेकर मेडिकल फील्ड तक बड़ी संख्या में छात्र इस परीक्षा में सफलता भी पाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ विषय ऐसे हैं, जिनसे ग्रेजुएशन करने पर आपको सिलेबस की पढ़ाई करने में मदद मिलती है।
अगर आपका मकसद UPSC परीक्षा की तैयारी करना है, तो आप उसी हिसाब से ग्रेजुएशन में सब्जेक्ट या कोर्स का चयन कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपकी इस में मदद करते हैं और बताते हैं कि किन विषयों से पढ़ाई करने पर आप यूपीएससी में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
इन विषयों से पढ़ाई करके दे सकते हैं यूपीएससी परीक्षा
यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई खास विषय से ग्रेजुएशन करने की बाध्यता नहीं है, लेकिन लोग आमतौर पर आर्ट्स विषय से ग्रेजुएशन करना UPSC के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है। क्योंकि यह परीक्षा में अच्छे नंबर दिलवाने में मदद करता है। जानकारी के लिए बता दें, आर्ट्स में कई विषयों में ग्रेजुएशन किया जा सकता है। छात्र यूपीएससी के लिहाज से इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल, इकोनॉमी जैसे विषयों से ग्रेजुएशन कर सकते हैं। इन विषयों से पढ़ाई करने पर आपके यूपीएससी के सिलेबस का बड़ा हिस्सा कवर हो सकता है। इसके अलावा, छात्रों को ग्रेजुएशन के शुरुआती समय से ही करेंट अफेयर्स की अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके लिए नियमित रूप से अखबार पढ़ना जरूरी है। साथ ही, NCERT किताबों पर भी फोकस रखना जरूरी है। तभी आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करते-करते यूपीएससी की परीक्षा के लिए भी तैयार हो सकते हैं।
यूपीएससी परीक्षा देने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
- यूपीएससी परीक्षा देने से पहले खुद को तैयार रखने का बस एक ही मंत्र है और वो है रिवीजन करना।
- अगले दिन की पढ़ाई शुरू करने से पहले पिछले दिन का पढ़ा हुआ रिवाइज जरूर करें और फिर आगे बढ़ें।
- यूपीएससी की तैयारी के लिए हर एक दिन और हर एक मिनट बेहद कीमती है। इसलिए जितना तैयारी कर चुके हैं, उतना ही पढ़ाई करें।
- परीक्षा करीब हो तो मॉक टेस्ट देने की जरूरत है। ऐसे में आप खुद को चेक कर सकते हैं कि आप कहां गलती कर रहे हैं।
- अपने सीनियर से बात करें और अपनी कमियों को सुधारें।
- इस समय कोई भी नया टॉपिक और नया किताब पढ़ने से बचें।
- एग्जाम का प्रेशर लेने से बचें। अंतिम समय में आप जितना पढ़ चुके हैं, उसी पर फोकस करें। अपनी तैयारी पर भरोसा रखें और टाइम मैनेजमेंट के साथ अपने आप को परीक्षा के लिए तैयार करें।
इसे भी पढ़ें-पार्ट टाइम जॉब के साथ कैसे करें यूपीएससी एग्जाम की तैयारी? एक्सपर्ट से जानें टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों