herzindagi
tips to prepare for upsc exam after th in hindi

12वीं के बाद कैसे करें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी?

कई छात्र यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं। अगर आप 12वीं के बाद इस परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस परीक्षा के लिए तैयारी कर सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-03-25, 12:42 IST

यूपीएससी परीक्षा को क्लियर करने का सपना तो कई सारे छात्र देखते हैं, लेकिन उसे हर स्टूडेंट पूरा नहीं कर पाता है। हर साल लाखों स्टूडेंट कुछ सीटों के लिए इस एग्जाम की तैयारी करते हैं। इस परीक्षा में वही स्टूडेंट्स सफल हो पाते हैं जो अनुशासन और स्मार्ट तरीके से तैयारी करते हैं।

अगर आप आईएएस बनने का सपना देख रही हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे 12वीं के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर सकती हैं। चलिए जानते हैं यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले आईएएस फाउंडेशन, लखनऊ के कोचिंग संचालक प्रदीप वर्मा से जरूरी टिप्स के बारे में।

1)इंपोर्टेंट टॉपिक्स के बारे में जानें

how to prepare for upsc exam after th

यूपीएससी परीक्षा में अच्छे अंक स्कोर करने के लिए करंट अफेयर्स का ज्ञान होना जरूरी है लेकिन इसके साथ-साथ आपको इंपोर्टेंट टॉपिक्स के बारे में भी पता होना चाहिए। अगर आपको इंपोर्टेंट टॉपिक्स पता होंगे, तो आप इस परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर सकती हैं।

यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए विषय का चयन करते समय यह भी ध्यान रखें कि उसमें आपकी रुचि हो और इससे आपकी तैयारी ज्यादा अच्छे तरीके से होगी।(मिलिए UPSC एग्जाम में परचम लहराने वाली टॉप 10 महिला रैंकर्स से)इसके अलावा, आप पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों में आए सवालों से यह पता कर पाएंगी कि इंपोर्टेंट टॉपिक्स कौन-कौन से हैं।

2)अनुशासन और स्मार्ट तैयारी है जरूरी

अगर आप चाहती हैं कि यूपीएससी परीक्षा को क्लियर में आप सफल हो पाएं, तो स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करना बेहद जरूरी है। साथ ही, अनुशासन के साथ तैयारी करनी चाहिए।कोचिंग संचालक प्रदीप वर्मा के अनुसारयूपीएससी परीक्षा निकालने के लिए यह जरूरी है कि आप अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहें और पूरा ध्यान पढ़ाई और कॉन्सेप्ट्स को समझने में लगाएं, क्योंकि यह परीक्षा कोई ऐसी परीक्षा नहीं है जिसमें रट्टा मारने से आपको सफलता मिल जाती है।(IAS की तैयारी के लिए घर पर कैसे करें पढ़ाई?)आपको हर विषय को पढ़ने के लिए स्मार्ट तरीका निकालना होगा, ताकि कम समय में आपकी तैयारी हो जाए। स्मार्ट स्टडी करने के लिए आपको टाइम टेबल भी बनाना होगा, जिसे फॉलो करके आप यूपीएससी की तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएं।

इसे भी पढ़ें:कौन हैं IAS दुर्गा शक्ति नागपाल, क्या सच में इनके ऊपर बन रही हैं फिल्म, जानें

3)लिखने का अभ्यास

आपको पढ़ने के साथ-साथ लिखने का भी अभ्यास करना होगा, क्योंकि प्री-एग्जाम निकालने के बाद मेंस की परीक्षा देनी पड़ती है, जिसमें आपको लिखना पड़ता है। अगर आप लिखने का अभ्यास नहीं करेंगी, तो इससे लेखन शैली नहीं सुधरेगी और आपके अंक भी कम हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-IAS अफसर सर्जना यादव ने नौकरी के साथ ऐसे की यूपीएससी की तैयारी, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन

इन टिप्स को फॉलो करके आप 12वीं के बाद ही यूपीएससी की तैयारी कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।