पहली बार देने जा रहे हैं UPSC Prelims, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

यूपीएससी प्री परीक्षा की तैयारी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इससे न केवल अपने एग्जाम क्रैक कर पाएंगे। बल्कि स्ट्रेस से भी बच सकते हैं। 

Upsc exam important tips to Follow ()

(upsc exam important tips) इस साल यूपीएससी प्री परीक्षा आने में कुछ दिन बाकी है। जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं। उनके रिवीजन का समय चल रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो अब यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्री परीक्षा आयोजित होने में केवल 2 हफ्ते बाकी है। एग्जाम आने तक ये एक-एक दिन बेहद कीमती है। इस समय का भरपूर इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि स्ट्रेटजी बनाई जाए। बता दें, यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में कंपटीशन बहुत ही कठिन होता है। इसे क्रैक करने के लिए सही योजना और प्रॉपर मैनेजमेंट की जरूरत पड़ती है। अब ऐसे में जो एस्पिरेंट्स यूपीएससी प्री परीक्षा पहली बार देने जा रहे हैं। उन्हें एग्जाम के समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए इस लेख में यूपीएससी रैंक 165 लाने वाली साइमा खान की स्ट्रेटजी के बारे में जानते हैं कि उन्होंने किस स्ट्रेटजी के साथ इस कठिन एग्जाम को क्रैक किया।

यूपीएससी प्री परीक्षा कब है?

l

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से यूपीएससी सिविल परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून को होने जा रहा है। यह परीक्षा दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है। हर साल लाखों उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई 2024 के लिए आवेदन किए हैं। जिन्हें यूपीएससी प्री 2024 एडमिट कार्ड का इंतजार है।

यूपीएससी प्री देने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान

phpcAd

  • यूपीएससी प्री देने से पहले बस एक ही मंत्र है और ये है कि सिर्फ रिवीजन करें।
  • अगले दिन की पढ़ाई शुरू करने से पहले भी पिछले दिन का रिवाइज करें और फिर आगे बढ़ें।
  • यूपीएससी की तैयारी के लिए हर एक दिन और हर एक मिनट बेहद कीमती है। इसलिए जितना तैयारी कर चुके हैं, उतना ही पढ़ाई करें।
  • इस समय मॉक टेस्ट देने की जरूरत है और चेक करें कि आप कहां गलती कर रहे हैं।
  • अपने सीनियर से बात करें और अपनी कमियों को सुधारें।
  • इस समय कोई भी नया टॉपिक और नया किताब पढ़ने से बचें।
  • यूपीएससी की तैयारी करते समय अभी केवल करेंट अफेयर्स पढ़ें और अखबार पढ़ें।
  • एग्जाम का प्रेशर न लें। आप जितना पढ़ चुके हैं। इस समय उसी पर फोकस करें। अपनी तैयारी पर भरोसा रखें और टाइम मैनेजमेंट के साथ अपने आप को इस परीक्षा के लिए तैयार करें।

इसे जरूर पढ़ें - High Court Recruitment 2024: गुजरात हाईकोर्ट में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

एक्सपर्ट की राय

Expert upsc

यूपीएससी प्री में होते हैं दो परीक्षा

यूपीएससी द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा आईएएस और आईपीएस बनने की परीक्षा है। जो 16 जून को होने जा रहा है। यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में दो शिफ्ट में होगी। पहला जनरल स्टडी और दूसरा सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT)। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी।

नोट - अधिक जानकारी के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में निकली भर्ती, 12वीं पास स्टूडेंट ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Officialwebsite

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP