अगर आप भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बेहतर मौका है। बता दें, कि भारतीय सेना ने टेक्निकल एंट्री स्कीम बैच जनवरी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती के लिए स्टूडेंट्स इंडियन आर्मी के ऑफिशियल साइट www.join.indianarmy.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। मान्यता प्राप्त स्कूल से 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही छात्रों का जेईई मेंन्स 2024 का एग्जाम भी दिया है। इन पदों के लिए केवल अनमैरिड पुरुष ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम के पदों पर भरे गए फॉर्म केवल ऑनलाइन मोड के लिए स्वीकार किए जाएंगे। फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 13 जून, 2024 तय की गई है।
इसे भी पढ़ें- UPSC CDS-2, NA समेत कई अन्य पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, नोट करें वैकेंसी से जुड़ी सभी डिटेल्स
इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम -52 भरने के लिए स्टूडेंट्स की उम्र 16 साल से कम और 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्म तिथि 2 जुलाई, 2005 से पहले और 1 जुलाई, 2008 के बाद की नहीं होनी चाहिए। इससे ज्यादा उम्र के लोग वैलिड नहीं माने जाएंगे। इसके अलावा छात्र पर किसी भी प्रकार का आपराधिक केस दर्ज नहीं होना चाहिए।
आवेदन करने वाले छात्रों को किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा। आवेदन प्रोसेस निशुल्क रखी गई है।
इंडियन आर्मी टेक्निकल एंट्री स्कीम का फॉर्म भरने के वाले उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के पास करने के बाद किया जाएगा। पहला चरण यानी लिखित परीक्षा पास करने के बाद उन्हें दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। सेकेंड स्टेज पास करने के बाद उन्हें एसएसबी इंटरव्यू में बैठने का मौका दिया जाएगा। इस नियुक्ति के अंतर्गत उम्मीदवारों को भारतीय सैन्य अकादमी में 5 साल की ट्रेनिंग देती है। जिसका विवरण 1 साल की बेसिक ट्रेनिंग, 3 साल की टेक्निकल ट्रेनिंग और 1 साल का पोस्ट कमीशन ट्रेनिंग शामिल है।
इसे भी पढ़ें- AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें अप्लाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।