सेना में अफसर बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों के लिए ये खबर काफी मददगार साबित हो सकती है। संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी( NDA) और नौसेना अकादमी एग्जाम-2 (NA) और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा-2 (CDS)) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी के इन पदों पर कुल 863 भर्तियां निकाली गई है, जिसमें से 459 पद संयुक्त रक्षा सेवा एग्जाम-2 के लिए हैं। वहीं 404 खाली पद राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और भारतीय नौसेना अकादमी के लिए है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताई डिटेल्स को नोट कर लें। यहां आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि, शुल्क
यूपीएससी सीडीएस-2, एनए और एनडीए-2 के पदों पर आवेदन 14 अप्रैल से शुरू कर दिए गए थे। इन पदों के आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून, 2024 तय की गई है। एनडीए के लिए आवेदन फीस 100 रुपये, सीडीएस के लिए 200 रुपये और महिला एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
जानिए क्या है चयन प्रक्रिया
योग्य अभ्यर्थियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के इंटेलिजेंस एंड पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बैठने का मौका दिया जाएगा।
UPSC Recruitment 2024 इन स्टेप्स को फॉलो कर भरें फॉर्म
- यूपीएससी (UPSC) से संबंधित फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाकर क्लिक करें।
- अब होम पेज पर नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इस पेज पर क्लिक करने के तुरंत बाद नया पेज खुल कर आएगा, यहां पर ऑनलाइन आवेदन लिंक दिया होगा।
- आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां पर आपको फॉर्म दिख जाएगा।
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरने के बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अब एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।
- फीस सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंटआउट करा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- यूपीएससी के तहत नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए ऐसे करें 1930 पदों पर अप्लाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों