UPSC ESIC Nursing Officer 2024: यूपीएससी के तहत नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए ऐसे करें 1930 पदों पर अप्लाई

 UPSC ESIC Nursing Officer 2024: नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा (जीएनएम) कोर्स के साथ एक साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

 
apply for ESIC Nursing Officer

UPSC ESIC Nursing Officer 2024: यूपीएससी ने ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) में नर्सिंग ऑफिसर के 1930 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह उन युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो नर्सिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आवेदन प्रक्रिया 07 मार्च से शुरू होगी। उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में 1930 पदों को भरेगा। इसमें जनरल के 893 पद, एसी के 235 पद, एसटी के 164 पद, ओबीसी के 446 पद, ईडब्ल्यूएस के 193 पद शामिल है।

Who is eligible for ESIC , What are the requirements for nursing in

कौन कर सकता है आवेदन?

  • बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा (जीएनएम) कोर्स के साथ 1 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
  • नर्सिंग में बीएससी कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ
  • राज्य नर्सिंग परिषद में पंजीकृत हो
  • आयु सीमा 18 से 30 साल हो
  • इसके लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांगों के लिए छूट है।
  • सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS कैटेगरी के लिए 25 रुपये फीस है।
  • आयु की गणना 01 अगस्त 2024 को आधार मान करके की जाएगी।
  • इसके अलावा अलग-अलग आरक्षित वर्ग को आयु में छूट नियमों के अनुसार दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Success Story: पहले प्रयास में यूपीएससी एग्जाम करना चाहती हैं क्लियर, फॉलो करें आईएएस कस्तूरी के सक्सेज टिप्स

नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए आवेदन ऐसे करें

  • आवेदन फॉर्म भरने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके जरूर पढ़ लें।
  • इसके बाद यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ऑफलाइन ई चालान के माध्यम से करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें फिर सबमिट पर क्लिक करें।
  • पेज डाउनलोड करें और आगे जरूरत पड़ने पर उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

इसे भी पढ़ें: JPSC Vacancy: महिला एवं बाल विकास विभाग में अधिकारी बनने के लिए निकली वैकेंसी, जानिए कैसे करना है अप्लाई

Who eligible for ESIC , What are the requirements for nursing in

नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए ये जरूरी दस्तावेज

  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू होता हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज का फोटो

नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 07 मार्च से शुरू होगी और 27 मार्च, 2024 को समाप्त होगी।
  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 07 मार्च, 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 27 मार्च, 2024
  • करेक्शन के लिए 28 मार्च से 3 अप्रैल, 2024

आवेदन करने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान

  • आवेदन करने से पहले एलिजिबिलिटी को ध्यान से पढ़ें।
  • आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आखिरी तारीख से पहले अपना आवेदन जमा करें।
  • परीक्षा के लिए तैयारी शुरू करें और अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रयास करें।

नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर होगी, जिसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP