Success Story: पहले प्रयास में यूपीएससी एग्जाम करना चाहती हैं क्लियर, फॉलो करें आईएएस कस्तूरी के सक्सेज टिप्स

Success Story: अगर आप सेल्फ स्टडी कर यूपीएससी एग्जाम फर्स्ट अटैम्पट में क्रैक करना चाहती हैं तो आज आईएएस अधिकारी कस्तूरी पांडा के सक्सेज मंत्र को फॉलो कर सकती हैं। चलिए जानते हैं सक्सेज टिप्स के बारे में।

UPSC exam success tips

UPSC Exam Success Mantra: यूपीएससी सिविल सर्विस का एग्जाम क्रैक कर लाखों लोग आईएएस अधिकारी बनने सपना देखते हैं। इसके लिए यूपीएससी एस्पिरेंट दिन-रात मेहनत करते हैं। उनमें से कुछ ऐसे एस्पिरेंट होते हैं जो लाखों लोगों के लिए मिसाल बन जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लाखों एस्पिरेंट के लिए मिसाल हैं। इनका नाम कस्तूरी पांडा है। इन्होंने सेल्फ स्टडी कर यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा पास की।

कस्तूरी पांडा ओडिशा की रहने वाली हैं। उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम 2022 में 67वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनी थी। कस्तरी पांडा ने एग्जाम में 10006 अंक हासिल किए थे। इन्होंने बिना कोचिंग किए दूसरे प्रयास में कामायाबी हासिल कर ली थी।

आईएएस कस्तूरी पांडा की स्कूली शिक्षा

kasturi panda success tips

आईएएस अधिकारी कस्तूरी पांडा ने एनआईटी राउरकेला से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कंप्लीट किया है। कस्तूरी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि पहले प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंच गई थी। लेकिन वह इंटरव्यू के दौरान सेलेक्ट नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने दोबारा से एग्जाम की तैयारी की और उन्हें कामयाबी मिल गई।

आईएएस अधिकारी कस्तूरी पांडा के सक्सेस मंत्र

how to clear upsc exam first attempt

स्मार्ट फार्मूला बनाएं

कस्तूरी पांडा ने अपने इंटरव्यू में परीक्षा की तैयारी को लेकर कहा कि यूपीएससी का सिलेबस कंप्लीट करने के लिए स्टूडेंट्स को स्मार्ट फॉर्मूला अपनाना चाहिए ताकि वह उस समय से पूरा कर सके।

बेसिक बुक्स को जरूर पढ़ें

जो भी स्टूडेंट्स यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं वह बेसिक बुक्स पढ़ें। मुख्य रूप से नौवीं से 12वीं तक की किताबों को अच्छे से पढ़ें।

सब्जेक्ट वाइज पेपर सॉल्व करें

एग्जाम की तैयारी को जांचने के लिए सब्जेक्ट वाइज टेस्ट पेपर सॉल्व करें। मॉक टेस्ट के साथ सेल्फ मॉक टेस्ट पर फोकस करें। ऐसा करने से एस्पिरेट को अपनी कमजोरियों के बारे में पता चलता है। मॉक टेस्ट को रिवाइज करें। टाइम मैनेजमेंट का खास ख्याल रखें।

इसे भी पढ़ें- JPSC Vacancy: महिला एवं बाल विकास विभाग में अधिकारी बनने के लिए निकली वैकेंसी, जानिए कैसे करना है अप्लाई

कस्तूरी पांडा ने खुद की स्टडी को लेकर कहती हैं कि उन्होंने 100 नंबर के लिए 2 घंटे में 90-95 प्रश्न सॉल्व करती थी। बार-बार रिवीजन करने से स्कोर में सुधार आता है। 2020 के दौरान उन्होंने प्रीलिम्स, से पहले 50 सब्जेक्ट वाइज और 50 फुल लेंथ टेस्ट दिए थे। (Mass Communication के बाद चुन सकती हैं ये कोर्स)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP