UPSC भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। जिसके जरिए सेंट्रल सरकारी विभागों के अधिकारियों का चयन किया जाता है। हर साल लाखों बच्चे इस परीक्षा में बैठते हैं, जिनमें केवल मुट्ठी भर छात्र ही इस परीक्षा को क्वालीफाई कर पाने में सक्षम होते हैं। उनमें से भी केवल टॉपर्स को ही IAS अफसर का पद मिलता है। ऐसे में IAS बनना कई Aspirants के लिए किसी सपने से कम नहीं होता है।
सरकार की ओर से आईएएस अधिकारियों के कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। जो अन्य सरकारी विभागों की अपेक्षा काफी लग्जीरियस होती हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिरकार एक आईएएस अधिकारी को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं।
आईएएस की सैलरी की बात करें तो 7th CPC के हिसाब से एक अधिकारी को 56,100 का मूल वेतन मिलता है। हालांकि जैसे-जैसे अधिकारी सीनियर होता है और उसका प्रमोशन होता है। सैलरी में भी इजाफा होता है। अगर को अधिकारी कैबिनेट सचिव के पद पर होता है, तो उसका वेतन 2,50,000 रुपये प्रति महीना होता है।
वेतन और ग्रेड-पे के अलावा अन्य सरकारी नौकरियों(महिलाओं के लिए सबसे बेहतरीन सरकारी नौकरी) की तरह IAS अफसरों को अलाउंस भी दिया जाता है। जिसमें डियरनेस अलाउंस, हाउस रेंट अलाउंस, मेडिकल अलाउंस और कन्वेंशन अलाउंस शामिल होता है।
इसे भी पढ़ें-IAS, IPS और IFS की रैंक कैसे होती है निर्धारित, कहां और कितना है ट्रेनिंग का समय
आईएएस अधिकारियों को न्यूनतम किराए पर बंगला मिलता है। जिसमें उन्हें कुक, गार्डनर, सुरक्षा गार्ड और अन्य घरेलू हेल्प की सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों को मुफ्त में या फिर अधिक सब्सिडी पर बिजली और टेलीफोन सुविधाएं भी मिलती हैं। अगर एक आईएएस ऑफिसर की पोस्टिंग किसी दूसरे शहर में होती है, तो उन्हें सरकारी घर दिया जाता है, जहां उनकी जरूरत से जुड़ी सभी सुविधाएं मिलती हैं।
किसी भी जगह पर आने के लिए IAS अधिकारी को 1 से 3 आधिकारिक वाहन दिए जाते हैं। इसके अलावा अधिकारियों को ड्राइवर भी मिलते हैं। जिनकी मदद से वो आधिकारिक या गैर-आधिकारिक जगहों पर जा सकते हैं।
इसे भी पढें-UPSC Preparation: इन कोचिंग सेंटर में करें फ्री में UPSC की तैयारी
आईएएस अधिकारी अगर किसी विदेशी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करना चाहते हैं। तो इसके लिए उन्हें अवकाश भी दिया जाता है, जिसका सारा खर्च सरकार के द्वारा उठाया जाता है। यह स्टडी लीव 2 साल की होती है। हालांकि ये सुविधा 7 साल की सेवा पूरी करने वाले अधिकारियों को ही मिलती हैं, जिसमें उन्हें एक बॉन्ड साइन करना होता है कि वो पढ़ाई पूरी करने के बाद आईएएस अधिकारी के तौर पर सरकार की सेवा करेंगे।
आईएएस अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद भी आजीवन पेंशन मिलती है। इसके अलावा ऑफिसर अन्य सेवानिवृत्ति लाभों का आनंद भी उठा सकते हैं। इन अधिकारियों को आयोगों या न्यायाधिकरणों में भी नियुक्त किया जा सकता है। सरकार के अन्य विभागों में भी आईएएस अधिकारी रिटायरमेंट के बाद काम दिया जा सकता है।
तो ये थी आईएएस अधिकारियों को मिलने वाली खास सुविधाएं, जिनके बारे में हर ASPIRANT को जरूर जानना चाहिए। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।