herzindagi
Police Constable Bharti

Police Constable Recruitment 2024: पुलिस में कांस्टेबल के पद पर निकली भर्तियां, जानें कैसे करना है अप्लाई

पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। आवेदन की प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू हो जाएगा। आइए जानते हैं कि इसके लिए पूरी प्रोसेस क्या है।
Editorial
Updated:- 2024-03-01, 17:21 IST

पुलिस की नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, पंजाब पुलिस ने जिला और सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल भर्ती के पदों पर अप्लाई करने के लिए 14 मार्च 2024 से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 4 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in को विजिट कर सकते हैं। बता दें, पुलिस कांस्टेबल के कुल 1746 पदों के लिए वैकेंसी आई है। जिसमें जिला पुलिस कैडर के लिए 970 पद और सशस्त्र पुलिस कैडर के लिए 776 पद निर्धारित किए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें, इन पदों के लिए महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं। आवेदन फॉर्म भरने के लिए और किन-किन चीजों की जरूरत होगी, इस बारे में आइए विस्तार से जान लेते हैं। 

पुलिस कांस्टेबल के लिए एलिजिबिलिटी क्या है? (Punjab Police Constable 2024 Eligibility)

Punjab Police Constable  Eligibility

पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदन 12वीं पास कैंडिडेट ही कर सकते हैं। साथ ही, आवेदन करने वाले अभ्यर्भियों की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। इसके अलावा विशिष्ट जानकारी के लिए उम्मीदवार पंजाब पुलिस रिक्रूटमेंट के ऑफिशियल साइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। 

पंजाब पुलिस कांस्टेबल में कितना लगेगा चार्ज? (Punjab Police Constable 2024 Application Fees)

Punjab Police Constable  Application Fees

पंजाब पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 1150 रुपए शुल्क के तौर पर देना होगा। वहीं, एससी, एसटी व बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 650 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा। जानकारी के लिए बता दें, एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाना है। बात, पुलिस कांस्टेबल के कुल पदों की करें तो यह 1746 रिक्त पदों के लिए वैकेंसी आई है, जिसमें जिला पुलिस कैडर के लिए 970 पद और सशस्त्र पुलिस कैडर के लिए 776 पद निर्धारित किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट से नोटिफिकेशन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

पंजाब पुलिस कांस्टेबल 2024 आवेदन (Punjab Police Constable 2024 Application Form)

  • पंजाब पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म भरने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करके प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
  • यहां आपको सबसे पहले डिटेल दर्ज कर पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आवेदन की प्रोसेस करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए हस्ताक्षर, पासपोर्ट फोटो और जरूरी डाक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करने होंगे।
  • सारी डिटेल भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके उसे सबमिट कर देना है।

इसे भी पढ़ें- साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए ये कोर्स रहेंगे बेस्ट, यहां से चुन सकते हैं करियर

पुलिस कांस्टेबल की सेलेक्शन प्रोसेस (Punjab Police Constable 2024 Selection Process)

 Punjab Police Constable  Selection Process

पुलिस कांस्टेबल पदों पर आवेदकों का चयन सबसे पहले ली जाने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षा (पीएमटी), शारीरिक स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) और फिर डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए किया जाना है। 

इसे भी पढ़ें- एग्जाम फॉर्मेट को लेकर हुए बड़े बदलाव,पढ़ें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के साथ पूरी जानकारी

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।