Career Tips: साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए ये कोर्स रहेंगे बेस्ट, यहां से चुन सकते हैं करियर

Career Option: देश भर में 12वीं बोर्ड परीक्षा जारी है। सभी स्टूडेंट्स एग्जाम की टेंशन के साथ-साथ अब आगे क्या करना सही रहेगा, इसके बारे में भी सोचने लगे हैं।

Best Career Option For science Students After th

Career Option: सीबीएसई बोर्ड से लेकर स्टेट बोर्ड तक सभी छात्र 12वीं परीक्षा में व्यस्त चल रहे हैं। हालांकि, इसके साथ-साथ कहीं न कहीं उनके मन में आगे की पढ़ाई को लेकर भी चिंता है। कई पेरेंट्स भी अपने बच्चों की आगे की पढ़ाई के बारे में सोचना शुरू कर दिए हैं। लोगों को काफी ज्यादा चिंता सताने लगी है कि आखिर 12वीं के बाद किस स्ट्रीम से आगे की पढ़ाई की जाए। ऐसे में, अगर आप भी इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद करियर के बारे में सोच कर कंफ्यूज हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। दरअसल, आज हम यहां स्ट्रीम्स के अनुसार कुछ विकल्प के बारे में बताएंगे, जिससे आपको आगे की पढ़ाई जारी रखने में मदद मिल सकती है। आप चाहें आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी भी सब्जेक्ट से हों, यहां बताए गए ऑप्शंस आपके काम आ सकते हैं।

आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए ये हो सकते हैं विकल्प (Best Career Option For Arts Students After 12th)

Best Career Option For Science Students

जिस भी स्टूडेंट्स को आर्ट्स विषयों में दिलचस्पी है, वे 12वीं के बाद बीए, बीए एलएलबी (BA LLB), बीजेएमसी, टूर एंड ट्रैवल, बीएचएम, बीएफए, बीबीए, बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग या बैचलर इन सोशल वर्क पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेकर अपने करियर को चुन सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपको टीचिंग फिल्ड में रुचि है तो आप बीएड कर सकते हैं। हालांकि बीएड अब चार सालों का कर दिया गया है। इसकी पढ़ाई को पूरी करके आप टीचिंग क्षेत्र में करियर को दिशा दे सकते हैं।

कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हो सकते हैं ये करियर (Best Career Option For Commerce Students After 12th)

Best Career Option For Commerce Students

अगर आप कॉमर्स के स्टूडेंट हैं तो आप सबसे पहले सीए की तैयारी के लिए एलिजिबल होते हैं। इसके अलावा आप बीकॉम और उसके बाद एमकॉम करके बैंकिंग क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। इन सबके साथ ही आप लॉ, टूर एन्ड ट्रैवलिंग, होटल मैनेजमेंट, पत्रकारिता पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश लेने के लिए योग्य हैं। आप अपनी रुचि के अनुसार इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-आस्ट्रेलिया जाकर पढ़ाई करने पर आपको मिलेंगे ये 4 फायदे

साइंस स्टूडेंट्स के लिए ये ऑप्शन भी है अच्छा (Best Career Option For Science Students After 12th)

Best Career Option For Arts Students

12वीं में साइंस और मैथ्स विषय रखने वाले स्टूडेंट्स जेईई मेन की तैयारी कर सकते हैं। इसके बाद इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में एंट्री ले सकते हैं। आप चाहें तो बीएससी, बीए, बीकॉम जैसे पाठ्क्रमों में भी एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा, आप आर्किटेक्ट, एविएशन एवं मेडिकल क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए ऐसे करें आवेदन, नहीं होगी ज्यादा परेशानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP