herzindagi
CUET ug  registration

CUET UG 2024: एग्जाम फॉर्मेट को लेकर हुए बड़े बदलाव,पढ़ें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के साथ पूरी जानकारी

CUET UG 2024 के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार सीयूईटी एग्जाम फॉर्मट को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं। जानें किस प्रकार यह एग्जाम इस बार होगा अलग।
Editorial
Updated:- 2024-02-29, 13:38 IST

CUET UG Exam Pattern: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फरवरी महीने में शुरू कर दी गई थी। यूजी रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 26 मार्च निर्धारित की गई है। इस फॉर्म को आप ऑफिशियल साइट exams.nta.ac.in पर जाकर भर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस बात का खास ध्यान रखें कि आप केवल एक ही आवेदन कर सकते हैं।

ऑफिशियल जानकारी के अनुसार, CUET UG 2024 की परीक्षाएं 15 मई से लेकर 31 मई के बीच कराई जाएंगी। वहीं इस परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को अनाउंस किया जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा इस बार की परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं। अगर आप इस परीक्षा का फॉर्म भरने जा रहे हैं इससे जुड़ी जानकारी के बारे में एक बार अवश्य जान लें।

13 भाषाओं में आयोजित कराई जाएंगी परीक्षाएं

Cuet ug  five big changes this year check details

सीयूईटी यूजी 2024 13 भाषाओं में आयोजित कराया जाएगा। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, तमिल आदि भाषाएं शामिल होंगी। (इन स्किल को अपनाकर बढ़ेंगे करियर में आगे)

ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प

साल 2022 में शुरू की गई सीयूईटी परीक्षा को ऑनलाइन मोड में कराया गया था। लेकिन साल 2024 में इस परीक्षा को ऑफलाइन मोड में भी कराया जाएगा। परीक्षा में ओएमआर बेस्ड पैटर्न पर पेपर कराए जाएंगे। जिन विषयों में सबसे ज्यादा आवेदन आएंगे, उन सब्जेक्ट के ऑफलाइन एग्जाम कराए जाएंगे। दरअसल, कई बार दूर-दराज गांवों में रहने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। ओएमआर बेस्ड टेस्ट होने की वजह से वह अपने आस-पास के सेंटर पर परीक्षा दे पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Career Tips: साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए ये कोर्स रहेंगे बेस्ट, यहां से चुन सकते हैं करियर

हाइब्रिड मोड पर होगी परीक्षा

hybrid mode exam cuet ug

इस साल सीयूईटी परीक्षा को हाइब्रिड मोड में कराया जाएगा। इस मोड का लाभ सबसे ज्यादा  ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को होगा। इस साल देश भर कई अधिक सेंटर बनाएं जाएंगे। आपको बता दें कि जिस विषय के सबसे ज्यादा आवेदन होंगे उनके लिए ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन फॉर्मेट का इस्तेमाल किया जाएगा। एनटीए के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनटीए तय करेगा कि कौन सी परीक्षा किस प्रकार करानी है।

10 विषयों की जगह 6 विषयों का चयन

CUET UG  के लिए छात्रों को 10 विषयों में से 10 विषय का चुनाव करना पड़ता था। लेकिन इस साल से इस फॉर्मेट को बदल दिया गया है। अब छात्र 10 विषयों में से 6 विषय का भी सिलेक्शन कर सकता है। इस फैसले को एनटीए को एक दिन में केवल एक परीक्षा कराने में आसानी होगी। इसके साथ ही नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। (ऐसे करें जेईई मेंस की तैयारी)

उम्मीदवार अपनी मर्जी से चुन सकेंगे विषय

cuet exam subject selection changes

CUET UG 2024 में 33 भाषाएं और 27 सब्जेक्ट हैं। सभी उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार विषय और भाषा का चयन कर सकते हैं।

इसे भी पढे़ं- SSC One Time Registration: प्रतियोगी छात्रों को दोबारा से करवाना होगा ओटीआर रजिस्ट्रेशन,जानें पूरी प्रक्रिया

नोट करें ये जरूरी तारीख

  • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 26 मार्च, 2024 ( रात 11:50 तक)
  • करेक्शन करने की लास्ट डेट- 28 मार्च से 29 मार्च तक
  • एग्जाम सेंटर अनाउंसमेंट- 30 अप्रैल, 2024
  • एडमिट जारी होने की तिथि- मई के दूसरे हफ्ते तक
  • एग्जाम डेट- 15 मई से 31 मई, 2024
  • रिज्ल्ट अनाउसमेंट- 30 जून, 2024

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Sutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।