UPSC: सिविल सेवा की परीक्षा पास करने के बाद क्या होता है? किन पदों पर होती है नियुक्ति और कैसी होती है सुविधाएं, जानें

UPSC Civil Services Exam पास करने के बाद उम्मीदवारों की किस तरह से होती है नियुक्ति और कैसे मिलता है पोस्ट, आइए आज इसी बारे में विस्तार से जानते हैं।

ias salary details

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। वर्षों की मेहनत के बाद आखिरकार परिणाम घोषित हो ही गया, जिसमें आयोग ने कुल 1016 चयनित कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की, जिसके बाद से पास करने वालों के घरों में जश्न का माहोल बना हुआ है। पर, क्या आपको पता है कि यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद क्या होता है? क्या चयनित अभ्यर्थी सीधे डीएम या एसपी बन जाते हैं? अगर आप इस बारे में नहीं जानते हैं, तो चलिए आजRau’s IAS Study Circle के सीईओ अभिषेक गुप्ता से आगे की पूरी प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

UPSC पास करने के बाद क्या होता है?

upsc cse post wise salary

सिविल सर्विसेज परीक्षा में पास होने के बाद कैंडिडेट सिर्फ आईएएस या आईपीएस ही नहीं बनते हैं। इसके तहत 24 सर्विस में कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि सर्विसेज में दो कैटेगरी होती है, जिसमें ऑल इंडिया सर्विसेज और सेंट्रल सर्विसेज शामिल हैं। ऑल इंडिया सर्विसेज के अंतर्गत आईएएस, आईपीएस आदि पद आते हैं। वहीं, सेंट्रल सर्विस में इंडियन फॉरेन सर्विस यानी आईएफएस, आईआरपीएस, आईआईएस, आईसीएसी आदि पद आते हैं। वहीं, इसके अंदर आर्म्ड फोर्सेज हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस भी आती है।

आईएएस और आईपीएस को कैसे मिलती है ट्रेनिंग?

यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद, आईएएस को लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA), मसूरी में दो साल ट्रेनिंग दी जाती है। वहीं, आईपीएस की LBSNAA में तीन महीने के फाउंडेशन कोर्स के बाद हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी (SVPNPA) में 11 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद, अलॉट किए गए कैडर में छह महीने की डिस्ट्रिक्ट प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी होती है। फिर, उनको वापस SVPNPA में एक महीने की फेज-2 ट्रेनिंग दी जाती है। इसी तरह आईएफएस अफसर की दो साल की ट्रेनिंग फॉरेन सर्विस इंस्टीट्यूट में होती है। जबकि, आईआरएस की नेशनल एकेडमी ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज में एक साल की ट्रेनिंग होती है।

इसे भी पढ़ें-केवल IAS,IPS ही नहीं, यूपीएससी की परीक्षा के अंतर्गत मिलती हैं ये 24 तरह सरकारी नौकरियां

ट्रेनिंग के बाद आईएएस और आईपीएस की कैसे होती है नियुक्ति?

UPSC Post List

मसूरी LBSNAA में आईएएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अलॉट किए गए कैडर के किसी जिले में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर या एसडीएम के पद पर नियुक्त किया जाता है। वहीं, आईपीएस की ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवारों को डीएसपी के पद पर नियुक्ति मिलती है।

इसे भी पढ़ें-IAS, IPS और IFS की रैंक कैसे होती है निर्धारित, कहां और कितना है ट्रेनिंग का समय

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP