UPSC CAPF Recruitment 2024: असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए 506 पद पर ऐसे करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) भर्ती 2024 के तहत असिस्टेंट कमांडेंट के 506 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि है 14 मई 2024 है।

 
vacancies are in CAPF

UPSC CAPF Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) भर्ती 2024 के तहत असिस्टेंट कमांडेंट के 506 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि है 14 मई 2024 है। इस भर्ती में चुने गए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार सहायक कमांडेंट के पद पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे। आइए जानते हैं, असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई और क्या खास है इस वैकेंसी के बारे में...

UPSC CAPF Recruitment 2024: इन विभागों में होगा चयन

  1. बॉर्डर सुरक्षा बल (BSF) में 186 रिक्तियां
  2. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 120 रिक्तियां
  3. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 100 रिक्तियां
  4. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 58 रिक्तियां
  5. सशस्त्र सीमा बल (SSB) में 42 रिक्तियां
What is the last date for CAPF application form

यहां आवेदन करने का तरीका बताया गया है।

UPSC CAPF Recruitment 2024: ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  • उम्मीदवारों को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जा कर रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • ओटीआर पूरा होने के बाद, वे आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
  • 'Apply Online' टैब पर क्लिक करें।
  • 'UPSC CAPF Recruitment 2024' लिंक चुनें।
  • निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और 'New Registration' बटन पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी गई, जरूरी जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें
  • अपने लॉगिन डिटेल का इस्तेमाल करके पोर्टल में एंटर करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
  • आखिर में अपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें और उसका प्रिंट आउट लें।
  • रजिस्ट्रेशन (OTR) नंबर संभाल कर रखें, इसका इस्तेमाल लाइफ टाइम के लिए किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: SSC CPO Vacancy: सब इंस्पेक्टर बनने का है सपना, एसएससी सीपीओ के 4187 पदों पर ऐसे करें अप्लाई

UPSC CAPF Recruitment 2024: अप्लाई करते समय लगने वाली फीस

  • सामान्य या ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 200 फीस हैं।
  • महिला उम्मीदवारों और एससी या एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं जमा करनी है।
last date for CAPF application form

UPSC CAPF Recruitment 2024: अप्लाई करते समय तैयार रखें ये दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बर्थ सर्टिफिकेट या 10वीं की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन तक की डिग्री
  • अगर लागू होता है, तो कास्ट सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट आकार का फोटो

इसे भी पढ़ें: RFCL Recruitment 2024: बीटेक डिग्री वालों के लिए निकली वैकेंसी, जानें कैसे करना है अप्लाई?

UPSC CAPF Recruitment 2024: जानें क्या है योग्यता

  • उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1999 से पहले या 01 अगस्त 2004 के बाद नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त 2024 को निर्धारित की जाएगी।
  • उम्मीदवार को शारीरिक रूप से स्वस्थ और तंदुरुस्त होना चाहिए।
the last date for CAPF application form

UPSC CAPF Recruitment 2024: क्या है चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा: यह एक ऑब्जेक्टिव, बहुविकल्पीय परीक्षा है, जिसमें सामान्य ज्ञान, तर्क क्षमता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य विज्ञान शामिल हैं।
  • मुख्य परीक्षा: यह एक लिखित परीक्षा है जिसमें निबंध, सामान्य अध्ययन और विशेष विषय शामिल हैं और शारीरिक परीक्षा।

अप्लाई करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना या विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP