SSC CPO Vacancy: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police), सीमा सुरक्षा बल (BSF) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) परीक्षा, 2024 सीपीओ एसआई CPO SI की नोटिफिकेशन 2024 में उप-निरीक्षक यानी Sub Inspector पद पर वैकेंसी जारी किया है। जो उम्मीदवार इस एसएससी सीपीओ एसआई की भर्ती 2024 में रुचि रखते हैं, वे दिनांक 04 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़ें।
सब-इंस्पेक्टर के 4187 पद पर निकली भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जा कर आवेदन करना होगा। अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि वे नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म भरें। क्योंकि किसी भी उम्मीदवार का गलत अप्लाई किया हुआ फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Police Constable Recruitment 2024: पुलिस में कांस्टेबल के पद पर निकली भर्तियां, जानें कैसे करना है अप्लाई
SSC CPO भर्ती 2024: सब इंस्पेक्टर बनने का सपना करें पूरा और 4187 पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया।
SSC CPO 2024 NOTIFICATION
— Staff Selection Commission Of India (@ssc_official__) March 5, 2024
Vacancies: Sub-Inspector (Exe.) in Delhi Police-
Male 125
Female: 61
Sub-Inspector (GD) in CAPFs:
Male: 3693
Female: 308
Total Vacancies: 4001
Online Apply: 04.03.2024 to 28.03.2024
Exam Date: 9th, 10th & 13th May, 2024 pic.twitter.com/DQbzH3D9Hc
सबसे पहले, अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से SSC की वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाएं।
एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से 100 रुपये फीस देना होगा। इसमें सामान्य वर्ग के साथ-साथ महिला और ओबीसी को भी छोड़कर अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देना पड़ेगा। आवेदन करते समय, उम्मीदवारों को अपनी सभी शैक्षिक और अन्य योग्यता प्रमाण पत्रों को अपलोड करना होगा। उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सीमा में छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया में 4 चरण होंगे।
SSC CPO परीक्षा की तैयारी के लिए, आप पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को हल कर सकते हैं। आप ऑनलाइन उपलब्ध अलग-अलग अध्ययन सामग्री का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर आपको SSC CPO भर्ती 2024 से संबंधित कोई सवाल या समस्या है, तो आप एरिया के मुताबिक SSC की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik/pintrest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।