30 की उम्र में करने जा रही हैं डेटिंग तो पहले जान लें ये बातें, पार्टनर ढूंढना हो जाएगा आसान

क्या आप 30 साल की हैं और डेटिंग पूल में फिर एक बार कदम रखने की सोच रही हैं? इससे पहले कुछ बातें जान लेना आपके लिए जरूरी है, ताकि पार्टनर ढूंढने में आपको आसानी हो।

tips for dating in your s

"बहुत सारे लोग आपके साथ बड़ी गाड़ी में घूमना चाहेंगे, लेकिन आपको किसी ऐसे की जरूरत होगी जो बस पकड़ने में आपकी मदद कर सके।" यह शब्द जानी-मानी सेलिब्रिटी ओपरा विनफ्रे ने कहे हैं और इन बातों को एक 30 वर्षीय महिला बखूबी समझ सकती है। हम अपने युवा दिनों में जिस तरह के सपने देखते हैं और इश्क को लेकर जो हमारे विचार होते हैं। आश्चर्यजनक तौर पर 30 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते बदल जाते हैं।

यह उम्र ऐसा ही, जिस तक पहुंचने से पहले आप दोस्ती, इजहार, प्यार और ब्रेकअप से गुजर चुके होते हैं। आपके इमोशन्स पहले से ज्यादा परिपक्व होते हैं। आप पूरी तरह से मैच्योर हो जाते हैं। आप अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने का हौसला रखते हैं और समाज के दबाव से दूर अपने लिए सही चीजें चुनने में सक्षम होते हैं।

एक लंबे वक्त के बाद फिर किसी के साथ रिश्ता शुरू करने से पहले कई सारे ख्याल, कई सारी बातें मन में घूमती हैं। ऐसे में जल्दबाजी करने से अच्छा है कि आप अपना पूरा समय लें। अगर आप भी डेटिंग पूल में कदम रखने जा रही हैं, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर दें।

अतीत से आगे बढ़ें

relation tips for better dating

हो सकता है कि आपके अतीत ने आपको घाव दिए हों, लेकिन आपको इनसे उबरने की आवश्यकता है। हम अक्सर अपने घावों को एक ढाल की तरह इस्तेमाल करते हैं, ताकि हमें दोबारा चोट न लगे। देखा जाए, तो ये अनुभव ही हैं जो हमें सिखाते हैं कि हम किसी रिश्ते से क्या चाहते हैं और क्या नहीं। आप अपने अतीत से सीख लें, लेकिन उसमें फंसे न रहें। नया बंधन बनाते समय पिछले अनुभवों को हस्तक्षेप न करने दें। रिश्ते में खुश रहने का सबसे बड़ा और महत्पूर्ण पॉइंट यही है कि आप अतीत को अपना आज खराब न करने दें।

इसे भी पढ़ें: रिश्ते में ना होगी अनबन और ना ही लड़ाई, बस इन बातों का रखें ध्यान

खुद को पहचानें

क्या आपको फ्राइड चिकन सिर्फ इसलिए पसंद है, क्योंकि वो आपका पार्टनर भी खाता है? अगर ऐसा है, तो सबसे पहले आपको खुद को समझने और पहचानने की जरूरत है। रिलेशनल सक्सेस का सबसे छोटा रास्ता स्वयं को समझना है। सबसे बुरी चीज जो आप अपने साथ कर सकते हैं वह यह है कि आपको इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है कि आप कौन हैं, आपकी पसंद और नापसंद क्या है और आप क्या सोचते हैं। सामने वाला आपको तवज्जो तभी देगा, जब आपको खुद पता होगा कि आपको क्या चाहिए। किसी को डेट करने से पहले खुद को जानने और समझने की कोशिश करें (रिश्ते को मजबूत करने के टिप्स)।

अपने इरादों को लेकर ईमानदार रहें

how to date

आप जो चाहती हैं, उसे लेकर शुरू से ईमानदार रहें। अपने इरादों को पहले ही क्लीयर रखें, ताकि आपका दिल फिर से न टूटे। डेटिंग के समय अपने इरादों को पहले ही सामने वाले के सामने रखना ज्यादा बेहतर है। अगर आपकी प्राथमिकता शादी है, तो शुरुआत से इस पर ध्यान दें। ऐसा भी न करें कि हर व्यक्ति से पहेल ही इसके बारे में पूछ लें। उसे पहले समझने की कोशिश करें और अपने विचारों को स्पष्ट तरीके से जाहिर करें। जिस इंसान के विचार आपके साथ मिलेंगे, वह आपके साथ आगे बढ़ेगा। सीधा संवाद आपको बाद में ऑकवर्ड स्थितियों से बचने में भी मदद करेगा।

स्पेस और बाउंड्रीज सेट करें और उसका सम्मान करें

जब आप और हम युवा थे, तो अपने पार्टनर के साथ घंटों फोन में लगे रहना और मैसेज में बात करना अच्छा लगता था। हालांकि, एक समय बात आपको हर रिश्ते में थोड़ा स्पेस चाहिए होता है। इसी तरह जब आप फिर किसी के साथ बॉन्ड बना रही हैं, तो अपनी बाउंड्रीज सेट करना बेहद महत्वपूर्ण है। चीजों में जल्दबाजी करने के बजाय खुद को और उन्हें भी समय दें। एक-दूसरे के स्पेस का ध्यान रखें और उसका सम्मान करें। न सामने वाली की प्राइवेसी में घुसें और न ही उन्हें खुद पर हावी होने दें। याद रखें आप दोनों की अपनी-अपनी एक पहचान होना जरूरी है (अच्छे पार्टनर बनने के टिप्स)।

इसे भी पढ़ें: डेटिंग के दौरान कभी ना बर्दाश्त करें इस तरीके का स्वभाव

कई बार किसी से कुछ दिन बात करने के बाद आपको एहसास होता है कि आप दोनों बहुत अलग हैं। अगर आपके बीच कम्पेटेबिलिटी नहीं दिख रही है, तो खुद पर हार्श होने की जरूरत नहीं है। ध्यान रखें कि किसी भी रिश्ते को बनाने के लिए बहुत ही संयम की आवश्यकता की जरूरत होती है।

मुझे यकीन है कि ये बातें हम सभी को पता होती है, लेकिन डेटिंग की दुनिया में जाते ही हम कुछ चीजें भूल जाते हैं। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही डेटिंग टिप्स के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।



HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP