
Lekhpal Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से लेखपाल के 7994 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 29 दिसंबर, 2025 से UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी लेखपाल वैकेंसी की तैयारी कर रहे हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो इस लेख में हम आपको लेखपाल भर्ती 2025 से जुड़ी पात्रता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, जरूरी तारीख और पेपर पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं।

यूपी लेखपाल के कुल 7,994 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 4,165 पद, अनुसूचित जाति के लिए 1,446 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 150 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1,441 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 792 निकाले गए हैं। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों के लिए 1,592 पद अलग से आरक्षित किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश पुलिस असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, 18 साल महिलाएं आवेदन करने के योग्य; जानें जरूरी डिटेल्स
यूपी लेखपाल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UP PET) परीक्षा का वैलिड स्कोरकार्ड होना चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को 25 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

लेखपाल की नियुक्ति परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा समय अवधि दो घंटा होगी। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।