आज के प्रतिस्पर्धी जॉब मार्केट में, केवल 12वीं पास होने से आपको अच्छी नौकरी मिलना मुश्किल हो सकता है। इसलिए, बेहतर करियर और आर्थिक सुरक्षा के लिए 12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स करना एक अहम निर्णय है।
यह कोर्स आपको विशिष्ट कौशल और ज्ञान प्रदान करते हैं जो आपको विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करते हैं।
यहां कुछ लोकप्रिय और हाई-इन-डिमांड प्रोफेशनल कोर्स दिए गए हैं जो आप 12वीं के बाद कर सकते हैं
1. व्यवसाय (Business)
- बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA): यह एक व्यापक डिग्री है जो आपको व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं जैसे वित्त, लेखा, मार्केटिंग, और प्रबंधन से परिचित कराती है।
- बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com): यह डिग्री आपको वित्तीय प्रबंधन, लेखा, कराधान, और अर्थशास्त्र में विशेषज्ञता प्रदान करती है।
- बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (BBM): यह डिग्री आपको व्यवसाय प्रबंधन के सिद्धांतों और व्यवहारों से अवगत कराती है।

2. प्रौद्योगिकी (Technology)
- बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.Tech): यह डिग्री आपको विभिन्न इंजीनियरिंग विषयों जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, और कंप्यूटर में विशेषज्ञता प्रदान करती है।
- बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech): यह डिग्री विशिष्ट तकनीकी क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, और सूचना प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता प्रदान करती है।
- डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (Diploma in Engineering): यह 2-3 साल का कोर्स है जो आपको तकनीकी कौशल प्रदान करता है और आपको इंजीनियरिंग डिग्री के लिए आगे बढ़ने के लिए तैयार करता है।
3. स्वास्थ्य (Healthcare)
- बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS): यह डिग्री आपको डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक चिकित्सा ज्ञान और कौशल प्रदान करती है।
- बैचलर ऑफ नर्सिंग (B.Sc Nursing): यह डिग्री आपको नर्स बनने के लिए आवश्यक नैदानिक और देखभाल कौशल प्रदान करती है।
- बैचलर ऑफ फार्मेसी (B.Pharm): यह डिग्री आपको दवाओं के विकास, उत्पादन, और वितरण में विशेषज्ञता प्रदान करती है।
4. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
- डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग: यह छोटी अवधि का कोर्स आपको SEO, SEM, सोशल मीडिया मार्केटिंग, और ईमेल मार्केटिंग जैसे डिजिटल मार्केटिंग टूल्स और रणनीतियों से परिचित कराता है।
- बैचलर ऑफ डिजिटल मार्केटिंग: यह डिग्री आपको डिजिटल मार्केटिंग के सिद्धांतों और व्यवहारों में गहन ज्ञान प्रदान करती है।
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग: यह डिग्री आपको डिजिटल मार्केटिंग में विशेषज्ञता प्रदान करती है और आपको उच्च-स्तरीय पदों के लिए तैयार करती है।

इसे भी पढ़ें: महिलाएं इन 5 कोर्स को कर बना सकती हैं बेहतर करियर
क्या है प्रोफेशनल कोर्स प्रोफेशनल कोर्स किसी क्षेत्र की विशेष जानकारी, व्यावहारिक ज्ञान व कौशल बढ़ाने के उद्देश्य से अलग-अलग विश्वविद्यालयों, कॉलेज और वोकेशनल स्कूल द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। इससे युवाओं को मजबूत शैक्षणिक आधार प्रदान करने के साथ-साथ ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के माध्यम से वास्तविक अनुभव पाने का अवसर मिलता है। प्रोफेशनल कोर्स कौशल, कैरियर निर्माण और आत्म-सुधार के लिए बेहद ही खास होते हैं।
चार तरह के प्रोफेशनल कोर्स
आप बारहवीं के बाद प्रोफेशनल डिग्री कोर्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और ट्रेनिंग कोर्स में से किसी भी एक डोमेन में दाखिला ले सकते हैं। प्रोफेशनल डिग्री कोर्स लंबी अवधि के होते हैं। डिप्लोमा कोर्स डिग्री की तुलना में छोटे होते हैं, लेकिन यह बारहवीं के बाद छात्रों के बीच ज्यादा खास हैं। प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स और ट्रेनिंग कोर्स शॉर्ट-टर्म कोर्स होते हैं, जो आमतौर पर युवाओं का कौशल विकसित करने के मकसद से डिजाइन किए जाते हैं।
- बारहवीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स अगर बारहवीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम से की है, तो आप विषयानुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं-
- बारहवीं आर्ट्स स्ट्रीम से करने के बाद आप पत्रकारिता एवं जनसंचार, फाइन आर्ट्स, बैचलर ऑफ डिजाइन, कानून, लाइब्रेरी साइंस, बैचलर ऑफ एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया आदि कोर्स कर सकते हैं।
- कॉमर्स के छात्र डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, डिजिटल मार्केटिंग आदि कोर्स में शामिल हो सकते हैं।
- साइंस विषय के छात्रों के पास बैचलर इन इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, पैरामेडिकल कोर्सेज, बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, बीएससी इन फॉरेंसिक साइंस, बीएससी इन मरीन बायोलॉजी जैसे कोर्स के विकल्प मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें: करियर को देना चाहते हैं नई उड़ान, तो किए जा सकते हैं AI से जुड़े ये 5 कोर्स
कोर्स के बाद राहें प्रोफेशनल कोर्स करने के बाद आपके लिए कॉरपोरेट सेक्टर में अच्छी वेतन वाली नौकरी के कई विकल्प खुल जाते हैं। कॉरपोरेट सेक्टर में ऐसी कई कंपनियां हैं, जो क्रिएटिव प्रोफेशनल को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। वहीं, अगर आपकी दिलचस्पी बिजनेस में है, तो आप इन कोर्स को करने के बाद खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों