घर की जिम्मेदारियों के बीच अगर आप घर से बाहर नहीं जा पा रही हैं तो आप ऑनलाइन कोर्स कर अपने करियर को नई उड़ान दे सकती हैं। इस आर्टिकल की मदद से आज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे गृहिणियां घर पर रहकर कर सकती हैं।
कंटेंट राइटिंग कोर्स (Content Writing Course)
डिजिटल जनरेशन आने से कंटेंट राइटिंग और कंटेंट मार्केटिंग का चलन काफी बढ़ रहा है। आज के समय में अधिकतर काम वेबसाइट पर होने लगा है। अगर आप कंटेंट में अपना करियर बनाना चाहती हैं, लेकिन आपको इसके बारे में कोई खास नॉलेज नहीं है तो आप कंटेंट राइटिंग कोर्स कर सकती है। कंटेंट राइटिंग कोर्स करने के बाद आप आसानी से घर बैठे जॉब कर सकती हैं। इसके अलावा आप ब्लॉगिंग करके भी कंटेंट राइटिंग के तौर पर काम शुरू कर सकती हैं। ऑनलाइन आपको कई प्लेटफॉर्म मिल जाएंगे जहां से आप एनरोल होकर कंटेंट राइटिंग कोर्स कर सकती है।
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में इंटरेस्ट रखती हैं तो आपके लिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स एक बेहतर ऑप्शन है। ट्रेडिशनल मार्केटिंग के लिए फील्ड जॉब करने की जरूरत होती है, इसलिए कई लोगों को यह मुश्किल काम लगता है। इंटरनेट के ब्रॉड और बिजनेस के ऑनलाइन होने के साथ, डिजिटल मार्केटिंग की महत्ता काफी बढ़ गई है। बहुत इंपॉर्टेंट हो चुका है। डिजिटल मार्केटिंग में आप SEO, SEM, वेब एनालिटिक्स कंटेंट राइटिंग, कंटेंट मार्केटिंग आदि जैसे कई मॉड्यूल चुन सकती है। इस कोर्स को आप शॉर्ट-ड्यूरेशन के साथ-साथ लॉन्ग-ड्यूरेशन का कोर्स भी कर सकती हैं। आप अपने समय के हिसाब से इस कोर्स में एनरोल हो सकती हैं।
इंटीरियर डिजाइनर (Interior Designer)
हाउस वाइफ के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स टॉप कोर्स में से एक है। अगर आपको ड्राइंग और डिजाइनिंग करने में इंटरेस्ट है तो यह कोर्स आपके लिए अच्छा हो सकता है। इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स में आप कलर कंट्रास्ट, फ्रेमिंग, प्रोडक्ट मटेरियल आदि चीजें सीखते हैं।
वेब डिजाइनिंग (Web designing)
गृहिणियों के लिए वेब डिजाइनिंग कोर्स बेस्ट कोर्स में से एक माना जाता है। अगर आपको कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी की समझ हैं तो आप वेब डिजाइनिंग का कोर्स कर सकती हैं। वेब डिजाइनिंग कोर्स के अंतर्गत वेबसाइट डिजाइन करने और डेवलप करने के बारे में बताया जाता है। इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ-साथ एचटीएमएल, जावास्क्रिप्ट, सीएसएस, यूएक्स, और विजुअल डिजाइनिंग जैसी सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे चीजें सिखाई जाती हैं।।
ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स (Jewellery Designing Course)
अगर आपको ज्वेलरी में यूज होने वाले स्टोन के बारे में इंटरेस्ट है तो आप ज्वेलरी डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकती हैं। आज के समय में अधिकतर लोग आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। कई ऑनलाइन इंस्टीट्यूट इंटर्नशिप के साथ शॉट टर्म कोर्स भी कराते हैं।
फॉरेन लैंग्वेज कोर्स (Foreign Language Course)
अगर आपको नए-नए लैग्वेंज के बारे में पढ़ना और सीखना पसंद है तो आप इस कोर्स को कर अपना करियर बना सकती हैं।फॉरेन लैंग्वेज जैसे स्पेनिश, जर्मन, जापानी आदि के लिए ऑनलाइन कई संस्थान उपलब्ध हैं जो ये कोर्स कराती हैं। आप किसी एक भाषा के ट्रांसलेटर, ट्रांसक्रिप्ट, इंटरप्रेटर और टीचर की तरह काम कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों