UPSC Exam Calendar 2025: यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर,नोट करें सीएसई, एनडीए सहित अन्य परीक्षाओं की डेट्स

UUPSC Exam Calender 2025: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा साल 2025 का वार्षिक एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस डेट शीट में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथियों के बारे में बताया गया है।

 
UPSC Calendar

संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2025 में आयोजित होने वाली अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं कैंडिडेट आयोग यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाकर संघ लोक सेवा आयोग एग्जाम कैलेंडर 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं।

कैलेंडर में मौजूद एग्जाम डिटेल्स

यूपीएससी कैलेंडर 2025 में अधिसूचना, आवेदन पत्र और एग्जाम डेट्स शामिल हैं। यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 के अनुसार, शेड्यूल 11 जनवरी 2025 को आरक्षित यूपीएससी आरटी के साथ शुरू होता है। इसके बाद भू-वैज्ञानिक (प्री) और इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) दोनों 9 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।

एनडीए, एनए का फर्स्ट एग्जाम 13 अप्रैल, 2025 को कराई जा सकती हैं। कैलेंडर में सीबीआई, एलडीसीई, सीआईएसएफ एस एलडीसी, सीडीएस जैसी अन्य एग्जाम की डेट्स शामिल हैं।

यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 ऐसे करें डाउनलोड (How to Download UPSC Exam Calendar 2025)

How to Download UPSC Exam Calendar

यूपीएससी 2025 का एग्जाम कैलेंडर अलग-अलग एग्जाम की डेट्स के बारे में बताता है। साल 2025 में यूपीएससी एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ये तारीख काफी महत्वपूर्ण हैं। कैलेंडर जारी होने के बाद छात्र अब व्यवस्थित तरीके से अपनी स्टडी को शेड्यूल कर सकते हैं। इसके साथ ही एग्जाम प्रिपरेशन और तैयारी की स्ट्रेटजी को मैनेज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- UPSC: सिविल सेवा की परीक्षा पास करने के बाद क्या होता है? किन पदों पर होती है नियुक्ति और कैसी होती है सुविधाएं, जानें

  • UPSC Exam Calendar डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज के राइट साइड में Exam ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ड्रॉप -डाउन मेन्यू से कैलेंडर टैब पर क्लिक करें।
  • अब UPSC 2025 Exam Calender पर जाकर टैप करें।
  • कैलेंडर पीडीएफ फॉर्म में आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
  • डाउनलोड बटन पर क्लिक कर औप यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।

इन डेट्स पर कराई जाएंगी परीक्षाएं

UPSC Exam date yearly calender

यूपीएससी एग्जाम शेड्यूल 2025 के अनुसार, यूपीएससी प्रीलिम्स 25 मई, 2025 को आयोजित कराया जाएगा।

  • यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा , 2025 - 9 फरवरी
  • सीबीआई (डीएसपी) एलडीसीई- 8 मार्च
  • सीआईएसएफ एसी(ईएक्सई) एलडीसीई, 2025- 9 मार्च
  • यूपीएससी एनडीए, एनए 1 परीक्षा , 2025- 13 अप्रैल
  • यूपीएससी सीडीएस 1 परीक्षा, 2025- 25 मई
  • यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक ,2025- 25 मई
  • यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स,2025- 14 जून
  • यूपीएससी आरटी के लिए आरक्षित- 14 जून
  • यूपीएससी आईईएस आईएसएस परीक्षा , 2025- 20 जून
  • यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा ,2025- 22 जून
  • यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित- 5 जुलाई
  • यूपीएससी सीएमएस परीक्षा ,2025- 20 जुलाई
  • यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा ,2025- 3 अगस्त
  • यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित- 9 अगस्त
  • सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025- 22 अगस्त
  • यूपीएससी एनडीए 2 परीक्षा 2025- 14 सितम्बर
  • यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2025- 4 अक्टूबर
  • यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित- 4 अक्टूबर
  • यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित- 1 नवंबर
  • यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा 2024- 16 नवंबर, 2025
  • एसओ/स्टेनो (जीडी-बी/जीडी-I) एलडीसीई- 13 दिसंबर, 2025
  • यूपीएससी आरटी/परीक्षा के लिए आरक्षित- 20 दिसंबर, 2025

इसे भी पढ़ें- UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट जून सेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानिए इस बार क्यों पेन-पेपर मोड से होगा एग्जाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP