संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2025 में आयोजित होने वाली अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं कैंडिडेट आयोग यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाकर संघ लोक सेवा आयोग एग्जाम कैलेंडर 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी कैलेंडर 2025 में अधिसूचना, आवेदन पत्र और एग्जाम डेट्स शामिल हैं। यूपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 के अनुसार, शेड्यूल 11 जनवरी 2025 को आरक्षित यूपीएससी आरटी के साथ शुरू होता है। इसके बाद भू-वैज्ञानिक (प्री) और इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) दोनों 9 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी।
एनडीए, एनए का फर्स्ट एग्जाम 13 अप्रैल, 2025 को कराई जा सकती हैं। कैलेंडर में सीबीआई, एलडीसीई, सीआईएसएफ एस एलडीसी, सीडीएस जैसी अन्य एग्जाम की डेट्स शामिल हैं।
यूपीएससी 2025 का एग्जाम कैलेंडर अलग-अलग एग्जाम की डेट्स के बारे में बताता है। साल 2025 में यूपीएससी एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ये तारीख काफी महत्वपूर्ण हैं। कैलेंडर जारी होने के बाद छात्र अब व्यवस्थित तरीके से अपनी स्टडी को शेड्यूल कर सकते हैं। इसके साथ ही एग्जाम प्रिपरेशन और तैयारी की स्ट्रेटजी को मैनेज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- UPSC: सिविल सेवा की परीक्षा पास करने के बाद क्या होता है? किन पदों पर होती है नियुक्ति और कैसी होती है सुविधाएं, जानें
यूपीएससी एग्जाम शेड्यूल 2025 के अनुसार, यूपीएससी प्रीलिम्स 25 मई, 2025 को आयोजित कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट जून सेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानिए इस बार क्यों पेन-पेपर मोड से होगा एग्जाम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik, Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।