
UPMSP ने यूपी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षा 18 फरवरी 2026 से 12 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण फरवरी 2026 में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड 2026 जारी करेगा। वे उम्मीदवारों जो इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, वे यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा से जुड़ी जानकारी चेक और टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

आधिकारिक समय सारिणी के अनुसार, उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी, 2026 से शुरू होकर 12 मार्च, 2026 तक चलेंगी। बता दें कि ये परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहला चरण सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक होगा।
इसे भी पढ़ें- CBSE Board Exam 2026 Date: सीबीएसई 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट हुई जारी, देखें टेंटेटिव टाइम टेबल

यूपीएमएसपी बोर्ड 21 जनवरी से 5 फरवरी, 2026 तक कक्षा 12 की व्यावहारिक परीक्षाएं आयोजित करेगा। यूपी बोर्ड की कक्षा 10 की व्यावहारिक परीक्षाएं सैद्धांतिक परीक्षा से पहले आयोजित की जाएंगी। यूपीएमएसपी की कक्षा 10 की व्यावहारिक परीक्षाएं 30 अंकों की होंगी। कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल तारीख जिसका पहला चरण 21 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक और दूसरा चरण 1 फरवरी से 5 फरवरी, 2026 तक होगा।
यूपी बोर्ड केंद्र सूची 2026 के अनुसार, परीक्षाएं पूरे राज्य में आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष, बोर्ड कक्षा 10 और 12 की वार्षिक परीक्षाएं 7,448 केंद्रों पर आयोजित करेगा।

इसे भी पढ़ें- यूपी बोर्ड एग्जाम में OMR शीट भरते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।