UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट जून सेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानिए इस बार क्यों पेन-पेपर मोड से होगा एग्जाम

UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को अपनाएं, साथ ही जानें इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा OMR यानी पेन और पेपर मोड में क्यों होगा?

register for net exam , Is UGC NET syllabus changed for  ()

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2024 सत्र के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। परीक्षा 16 जून 2024 से 22 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी। साथ ही यूजीसी के नए गाइडलाइन के मुताबिक, इस साल यूजीसी नेट की परीक्षा OMR यानी पेन और पेपर मोड में होगा।

UGC NET Exam 2024 के लिए कौन एलिजिबल है?

यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री पास करनी होती है। साथ ही, उम्मीदवार को कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है।

अगर उम्मीदवार अपनी मास्टर डिग्री के फाइनल ईयर में है, तो वह अप्लाई करने के बाद यूजीसी नेट के लिए उपस्थित हो सकता है। पीएचडी डिग्री धारक भी यूजीसी नेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उन्हें कुल अंकों में 5 फीसदी की छूट दी जाती है।

how to apply for ugc net june session  and other details related to exam

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए, मास्टर डिग्री में कम से कम 55 फीसदी अंक होने चाहिए। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), विकलांग व्यक्ति (PWD), ट्रांसजेंडर कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 फीसदी की छूट मिलती है। यानी, इन उम्मीदवारों के लिए मास्टर डिग्री में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।

वहीं, सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए भी मास्टर डिग्री में कम से कम 55 फीसदी अंक और NET, SLET, SET या JRF परीक्षा पास किया होना चाहिए।

UGC NET Exam 2024 के लिए क्या है उम्र सीमा?

यूजीसी नेट जेआरएफ के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र उस महीने के पहले दिन 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, जिसमें यूजीसी नेट परीक्षा खत्म होती है। हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), महिलाओं, ट्रांसजेंडर के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र सीमा 35 साल है। इसके अलावा, एलएलएम कर रहे छात्रों को उम्र सीमा में 3 साल, एक्स आर्मी मैन और रिसर्च कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट मिलती है। अगर किसी को यूजीसी नेट पास करके असिस्टेंट प्रोफेसर बनना है, तो इसके लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। वे कभी भी यूजीसी नेट परीक्षा दे सकते हैं।

how apply for ugc net june session  and other details related to exam

क्या ग्रेजुएशन के बाद यूजीसी नेट अप्लाई कर सकते हैं?

इस बारे में बात करते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया कि अब चार साल की ग्रेजुएट डिग्री यानी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत चार साल के ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवार सीधे PhD कर सकते हैं और नेट की परीक्षा दे सकते हैं।

UGC NET Exam 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.ntaonline.in/ पर जाएं।
  • 'ऑनलाइन अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें।
  • 'यूजीसी नेट' चुनें और जरूरी डिटेल दर्ज करें।
  • एक Unique Registration Number और पासवर्ड पाएं

इसे भी पढ़ें: Study Mistakes: पढ़ाई के दौरान आप भी तो नहीं करते ये गलतियां? खराब हो सकती है आपकी परफॉर्मेंस

UGC NET Exam 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऐसे भरें

  • लॉगिन करें और अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • सभी जरूरी जानकारी, जैसे शैक्षिक योग्यता और पता आदि दर्ज करें।
  • विषय का चयन करें और परीक्षा केंद्रों की प्राथमिकताएं चुनें।
  • सभी दस्तावेजों को स्कैन करें और अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस का ऑनलाइन पेमेंट करें।
  • आखिर में अप्लिकेशन फॉर्म जमा कर दें।
apply for ugc net june session  and other details related to exam

इसे भी पढ़ें: UGC NET 2024: अब 4 साल के स्नातक डिग्री वाले भी नेट परीक्षा देकर सीधा ले सकते हैं PhD में प्रवेश, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

UGC NET Exam 2024 के लिए फीस

  • सामान्य वर्ग के लिए 1150 रुपये
  • ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये
  • एससी, एसटी और पीएच वर्ग के लिए 325 रुपये

UGC NET Exam 2024 के लिए जरूरी तारीख

  • ऑनलाइन आवेदन पोर्टल खुलने की तारीख: 20 मई 2024
  • ऑनलाइन आवेदन पोर्टल बंद होने की तारीख: 10 मई 2024
  • परीक्षा की तारीख 16 जून 2024 (अधिसूचित किया जाएगा)

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP