UGC NET 2024: अब 4 साल के स्नातक डिग्री वाले भी नेट परीक्षा देकर सीधा ले सकते हैं PhD में प्रवेश, बस पूरी करनी होगी ये शर्त

UGC NET 2024: यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि अब चार साल की स्नातक डिग्री वाले कैंडिडेट भी नेट की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 

ugc guidelines for phd

UGC NET 2024: विश्वविद्यालन अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया कि अब चाार साल की स्नातक डिग्री वाले छात्र भी सीधे नेट की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जी हां, इसके लिए जरूरी नहीं कि आप मास्टर्स करे ही। जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के साथ या फिर उसके बिना भी पीएचडी करने की चाह रखने वाले अब आराम से नेट की परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उम्मीदवारों को अपने चार साल के ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी के साथ आइए जानते हैं कि यूजीसी नेट परीक्षा के लिए और किन शर्तों के बारे में बताया गया है।

कौन हो सकते हैं पीएचडी परीक्षा में शामिल?

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया की अब स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार भी अब सीधे पीएचडी कर सकते हैं और नेट परीक्षा पास करके असिस्टेंट प्रोफेशर बन सकते हैं। हालांकि, इसमें ऐसे उम्मीदवारों को ही योग्य माना जाएगा, जो कि चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री लेंगे। इसके अलावा, जिस भी विषय में चार साल की स्नातक डिग्री प्राप्त हो, उसी सब्जेक्ट में छात्र पीएचडी कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन में 75 प्रतिशत अंक है जरूरी

यूजीसी के अध्यक्ष ने आगे यह भी जानकारी दी कि चार साल या आठ सेमेस्टर के स्नातक डिग्री कार्यक्रम में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक जरूर होने चाहिए। तभी वह नेट परीक्षा में शामिल होने के लिए एलिजिबल माने जाएंगे। इसके अलावा, जहां भी ग्रेडिंग प्रणाली है, उन कैंडिडेट के लिए भी यही नियम का पालन किया जाएगा। यानी सभी कैंडिडेट के लिए 75 प्रतिशत अंकों के बराबर ग्रेड होना अनिवार्य है।

यूजीसी परीक्षा में किसे मिलेगी छूट?

यूजीसी के निर्णय के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए पांच प्रतिशत अंक या इसके समकक्ष ग्रेड की छूट दी जा सकती है।

क्या है यूजीसी का पुराना नियम?

इस समय राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए छात्रों को केवल 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री का होना अनिवार्य है। पर, अब नए नियम आ गए हैं, जिसके अनुसार अब चार साल की ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-टीचिंग में करियर बनाने के लिए 12 वीं के बाद करें ये कोर्स

कब से कब तक भर सकते हैं नेट की फॉर्म ?(UGC NET 2024 Application Date)

Ugc net  Application Details in hindi

नेट की परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जून 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य और इच्छुक कैंडिडेट 10 मई रात 11:50 तक फॉर्म फील कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-पहली बार में ही क्वालीफाई करना चाहते हैं UGC NET, तो इन टिप्स को फॉलो करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP