herzindagi
Popular Courses

ग्रेजुएशन करने के बाद करें ये कोर्स, मिलेगी लाखों में सैलरी

ग्रेजुएशन करने के बाद अच्छी नौकरी की चाह रखती है तो आपको एक खास कोर्स करना होगा। इसकी मदद से आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है।  
Editorial
Updated:- 2023-08-14, 17:01 IST

कई लोग सिंपल ग्रेजुएशन करते हैं, हालांकि आपने देखा होगा कि ग्रेजुएशन करने के बाद भी बड़ी कंपनी नौकरी नहीं देती है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपको ग्रेजुएशन के बाद अच्छी नौकरी मिले तो आपको ग्रेजुएशन के बाद एक खास कोर्स करना चाहिए। इसकी मदद से आपको महीने में लाखों की सैलरी मिलेगी। चलिए जानते हैं इन कोर्स के बारे में सब कुछ।

इनवेस्टमेंट बैंकिंग कोर्स

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में करियर बनाने के लिए आपके पास बैचलर्स डिग्री होना जरूरी है।अच्छा अनुभव होने पर मल्टी नेशनल कंपनी में इन्वेस्टमेंट बैंकर को 1 लाख से ज्यादा पर मंथ का सैलरी पैकेज मिलता है। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के लिए बड़ी- बड़ी कंपनियां वैकेंसी निकालते रहती है। अगर आपके पास इस फिल्ड में 1 या 2 साल का अनुभव हो जाता है तो आपको 2 से 4 लाख रुपये की सैलरी प्रति महीना मिलेगा। 

प्रोफेशनल क्लाउड कोर्स

high salary courses after graduation

आईटी इंडस्ट्री में नौकरी चाहिए तो आप प्रोफेशनल क्लाउड कोर्स भी कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आपको आसानी से क्लाउड आर्किटेक्ट की नौकरी मिल जाएगी। आईटी कंपनियों में क्लाउड आर्किटेक्ट की नौकरी आसानी से मिल जाती है। इसके तहत आपको लाखों की सैलरी मिल सकती है। ये काम भी बहुत डिमांड में रहता है। कुछ साल के एक्सपिरियन्स के बाद आपको लाखों में सैलरी मिल सकती है। 

इसे भी पढ़ेंः सभी को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, आपके आ सकते हैं बहुत काम

साइबर सिक्योरिटी

Most Popular Professional Courses After Graduation

आज के समय हैकर्स का काफी ज्यादा आतंक है। ऐसे में साइबर सिक्योरिटी की टीम इन लोगों पर नजर रखती है। अगर किसी भी कंपनी का कोई भी सिस्टम हैक हो जाएं तो पूरा डाटा लीक हो सकता है। ऐसे में साइबर सिक्योरिटी का कोर्स होता है जिसकी मदद से आपको आसानी से लाखों की सैलरी मिल सकती है।

इसे भी पढ़ेंः IIM Bangalore से मुफ्त में करें ये कोर्स, विदेश जाने में मिलेगी मदद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। 

 

 

Photo Credit: Instagram 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।