herzindagi
iim bangalore free course

IIM Bangalore से मुफ्त में करें ये कोर्स, विदेश जाने में मिलेगी मदद

बहुत बार स्टूडेंट्स कुछ नया तो सीखना चाहते हैं, लेकिन ज्यादा फीस की वजह से वो कोर्स ज्वाइन नहीं करते हैं। ऐसे बच्चे आईआईएम बैंगलोर द्वारा ऑफर किए जा रहे फ्री कोर्स कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-07-30, 13:00 IST

IIM Bangalore Free Courses: नई चीजें सीखने की बात हो तो इंटरनेट आपकी बहुत मदद कर सकता है। अगर आप फ्री में कोर्स करना चाहते हैं, तो आप आईआईएम बैंगलोर से मुफ्त में पढ़ाई कर सकते हैं। आईआईएम बैंगलोर ने हाल ही में 32 पाठ्यक्रमों की एक लिस्ट साझा की है। आइए जानते हैं इन कोर्स के बारे में और आप कैसे इन कोर्स को करके विदेश जा सकते हैं। 

बैंकिंग और वित्तीय मार्केट से जुड़े कार्स 

IIM Bangalore Free Courses

अगर आप बैंकिंग में अपना कौशल बढ़ाना चाहते हैं या वित्तीय बाजारों के बारे में सीखना चाहते हैं, तो यह पाठ्यक्रम आपको लिए बढ़िया विकल्प है। आप आईआईएम बैंगलोर द्वारा ऑफर किया जा रहा बैंकिंग और वित्तीय बाजारों के परिचय से जुड़ा कोर्स कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने पर आपको मिलेंगे ये 5 फायदे

प्रबंधकीय अर्थशास्त्र का परिचय

प्रबंधकीय कौशल आज के समय में बहुत जरूरी है। अगर आप इस कौशल को बढ़ाना चाहते हैं तो प्रबंधकीय अर्थशास्त्र का परिचय कोर्स करें। इस कोर्स के दौरान विषय की प्रबंधकीय अर्थशास्त्र विषय की बारीकियों को जानने का मौका मिलेगा। 

बैंकिंग और वित्तीय मार्केट के मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स 

यह पाठ्यक्रम बैंकिंग और वित्तीय बाजारों को जोखिम प्रबंधन के बारे में सिखाएगा। आजकल इस कार्य की बहुत डिमांड भी है। 

इक्विटी स्टॉक मार्केट

इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य इक्विटी शेयर बाजारों की संरचना और कार्यप्रणाली को समझाना है। अगर आपको लगता है कि आप इक्विटी स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी हासिल कर कुछ अच्छा कर सकते हैं, तो इस कोर्स को करें। 

विदेशी मुद्रा बाजार से जुड़े कोर्स 

यह पाठ्यक्रम उन अवधारणाओं की व्याख्या करता है जो विदेशी मुद्रा बाजारों को नियंत्रित करती हैं। ब्याज दर समता, क्रय शक्ति समता, विदेशी मुद्रा भंडार, भुगतान संतुलन, केंद्रीय बैंक जैसे बिंदुओं पर इस कोर्स के दौरान पढ़ाया जाता है। 

IIM Bangalore course

IIM Bangalore से करें मुफ्त में कोर्स 

इन कोर्स के अलावा आप समष्टि अर्थशास्त्र: सिद्धांत और नीति, ब्रांड प्रबंधन, मूल्य निर्धारण की आर्थिक नींव, क्वांट मार्केटिंग रिसर्च, सर्विस मार्किट, इनोवेशन और आईटी प्रबंधन, न्यू प्रोडक्ट डेवलपमेंट और फैमिली बिजनेस जैसे कोर्स आईआईएम बैंगलोर से कर सकते हैं। (MBA के लिए बेस्ट हैं ये कॉलेज)

IIM Bangalore से कोर्स करने के फायदे

आजकल पढ़ाई से लेकर नौकरी तक, आपको हर क्षेत्र में ढेर सारा कंपिटीशन देखने के लिए मिलेगा। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने स्किल्स पर काम करें। अपने क्षेत्र में बेस्ट बने। ऐसा करने पर आपको देश के साथ-साथ विदेश में भी पढ़ाई और नौकरी करने पर मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ेंः HZ Educate: अमेरिका में करनी है पढ़ाई तो इन स्कॉलरशिप को लिए करें अप्लाई

इन कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आईआईएम बैंगलोर की वेबसाइट पर जा सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik, Twitter    

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।