HZ Educate:भारत से हर साल ढेर सारे बच्चे पढाई के लिए अमेरिका जाते हैं। हालांकि, इस दौरान बहुत से लोगों को कम जानकारी होने के वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए आप ढेर सारी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन स्कॉलरशिप से जुड़ी जानकारी लेने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप (Stanford University Scholarships)
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका के टॉप के विश्वविद्यालय में से एक है। इस स्कॉलरशिप में पूरी ट्यूशन फीस, रहने और यात्रा के खर्च समेत अन्य सहायता भी की जाती है। मास्टर और पीएचडी के स्टूडेंट्स इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। (जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई?)
ह्यूबर्ट हम्फ्रे फेलोशिप कार्यक्रम (Hubert Humphrey Fellowship Program)
यह फैलोशिप फुलब्राइट कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जिसका मकसद दुनिया भर से प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को संयुक्त राज्य अमेरिका में लाना है। यह स्कॉलरशिप उन बच्चों के लिए है जो मास्टर या डॉक्टरेट डिग्री करना चाहते हैं।
फुलब्राइट-नेहरू फैलोशिप (Fulbright-Nehru Fellowship)
मास्टर या डॉक्टर कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्र इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं। स्नातक छात्र और युवा पेशेवर इस छात्रवृत्ति के माध्यम से एक या दो साल के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में रह सकते हैं। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रों की ट्यूशन फीस, रहने का खर्च और चिकित्सा लागत शामिल होती है।
इसे भी पढ़ेंःविदेश में करना चाहती हैं पढ़ाई तो आसानी से इन सरकारी स्कीम में करें अप्लाई
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों