UPSC Preparation Tips: पार्ट टाइम जॉब के साथ कैसे करें यूपीएससी एग्जाम की तैयारी? एक्सपर्ट से जानें टिप्स

UPSC Preparation Tips: अगर आप जॉब के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परिक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में जानिए एक्सपर्ट के बताए खास टिप्स।

upsc exam preparation tips in hindi

UPSC परीक्षा देश के सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। इसलिए कैंडिडेट इसकी तैयारी करने से पहले लोगों के मन में कई सारे सवाल खड़े होते हैं। खासकर, जो लोग पार्ट टाइम जॉब के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं, उनके लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन, यह असंभव बिल्कुल नहीं है। आप कुछ रणनीतियों को अपनाकर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए दिल्ली के चर्चित कोचिंग Rau’s IAS Study Circle के सीईओ अभिषेक गुप्ता से संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स जानते हैं।

जॉब के साथ कैसे करें UPSC की तैयारी?

upsc preparation with full timel job

पार्ट टाइम जॉब के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है- आपको समय का प्रबंधन करना। इसमें आपके ऑफिस के घंटे से लेकर आपकी पढ़ाई के टाइमिंग को भी ध्यान रखना है। अगर आप 9 घंटे की ड्यूटी और वो भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, तो आप पढ़ाई के लिए रोजाना 5-6 घंटे तो निकाल ही सकते हैं। वहीं, अगर आप 9 घंटे की शिफ्ट ऑफिस जाकर करते हैं, तो भी आप पढ़ाई के लिए कम से कम 4 घंटे तो निकाल ही सकते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी आप तभी कर सकते हैं, जब आप इसके लिए समय दे पाएंगे।

लक्ष्य का करें निर्धारण

समय निकालने के बाद आपको अपने लिए लक्ष्य तय करना होगा कि आप एक दिन, सप्ताह और महीने में कितने सब्जेक्ट या टॉपिक क्लियर कर सकते हैं। इसके बाद आप रोजाना टाइम और रूटीन के हिसाब से पढ़ाई करना शुरू कर दें। इसके अलावा, आप सिलेबस को देखते हुए महत्वपूर्ण विषयों को प्राथमिकता दें। साथ ही, अगर कोई सब्जेक्ट आपको मुश्किल लगता है, तो उसे ही पहले कवर करने की कोशिश करें।

ऑनलाइन स्टडी ग्रुप में शामिल हों

upsc preparation with job

अगर आपके पास समय की कमी है और ग्रुप डिस्कशन के लिए कहीं क्लास नहीं ज्वाइन कर सकते हैं, तो आप ऑनलाइन स्टडी ग्रुप व्हाट्सएप, टेलीग्राम या कोरा आदि में शामिल हो सकते हैं। यहां आप जब चाहें सवाल कर सकते हैं। इससे समय की अच्छी बचत भी हो सकती है और सवाल करने से आपको टॉपिक याद भी हो जाएगा।

वीक ऑफ का जमकर करें उपयोग

अगर आप जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो हो सकता है कि रोजाना पढ़ने के लिए आप ज्यादा समय न दे पाएं। इसकी भरपाई आप वीक ऑफ वाले दिन कर सकते हैं। छुट्टी के दिन आप 10-12 घंटे पढ़ाई करके आप अपने समय का अच्छा उपयोग कर सकते हैं।

नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें

रोजाना रिवीजन करने के साथ-साथ आपको मॉक टेस्ट देना भी जरूरी है। अगर आप जॉब के साथ ज्यादा समय नहीं निकाल पा रहे हैं, तो कम से कम हर वीकएंड पर मॉक टेस्ट अवश्य दें। ये आपको ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन के साथ भी मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-UPSC Success Story: जज्बा हो तो कुछ भी करना नामुमकिन नहीं, रोचक है 5वें प्रयास में IPS बनीं मोहिता की कहानी

शॉर्ट नोट्स बनाकर करें पढ़ाई

how to prepare for upsc with job in hindi

जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी करना थोड़ा चैलेंजिंग होता है। पर, इसे सक्सेस बनाने के लिए आपको एफर्ट डालने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में, रोजाना पढ़ाई के दौरान महत्वपूर्ण प्वाइंट्स के शॉर्ट नोट्स आपको जरूर बनाना चाहिए। ताकि रिवीजन के समय पूरी चीजें दोबारा विस्तार से न पढ़ना पड़े और कम समय में आप अच्छे से याद कर पाएं।

इसे भी पढ़ें-पहली बार देने जा रहे हैं UPSC Prelims, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

करेंट अफेयर्स से अपडेट रहें

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी है कि आप करेंट अफेयर्स से अपडेट रहें। इसके लिए आप न्यूज़ पेपर या मैगजीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना न्यूजपेपर पढ़ने कम से कम 30 मिनट जरूर निकालें। इससे आपको देश-दुनिया से संबंधित कई सारी जानकारियां मिल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-घर बैठे कैसे करें UPSC Exam की तैयारी, Dr. Vikas Divyakirti से जानें सक्सेस मंत्र


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP