UPSC Success Story: जज्बा हो तो कुछ भी करना नामुमकिन नहीं, रोचक है 5वें प्रयास में IPS बनीं मोहिता की कहानी

Inspirational Story: अगर आपके इरादे मजबूत हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किलों को भी आप आसानी से मात दे सकती हैं। ऐसी ही एक कहानी है हिमाचल प्रदेश की बेटी मोहिता की जिन्होंने अपने 5वें प्रयास में सफलता हासिल की।

success story for women education

IPS Success Story: अगर आपके इरादे मजबूत हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किलों को भी आप आसानी से मात देकर सफल बन ही जाते हैं। हिमाचल प्रदेश की बेटी और अपने आखिरी प्रयास में आईपीएस बनीं मोहित शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही करके दिखाया है। यूपीएससी की परीक्षा में कई बार असफल होने के बाद भी मोहिता ने हार नहीं मानी और आखिरकार इसमें सफल होकर सबके लिए प्रेरणा बन गईं। यूपीएससी में 262वीं रैंक लाने वाली मोहिता के सफल होने का सफर आसान नहीं था। ऐसे में आइए जानते हैं मोहित की कामयाबी की कहानी।

12वीं के बाद की इंजीनियरिंग की पढ़ाई

IPS Mohita sharma success story in hindi

IPS मोहिता हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की निवासी हैं। हालांकि, बाद में वे माता-पिता के साथ दिल्ली चली गई थीं। यहां उनके पिता एक मारुति कंपनी में काम करते थे और उनकी मां हाउसवाइफ हैं। उन्होंने दिल्ली से ही अपनी स्कूली पढ़ाई कंप्लीट की थी। मोहिता ने द्वारका के डीपीएस स्कूल से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी कर भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की पढ़ाई की थी।

ग्रेजुएशन के बाद शुरू की UPSC परीक्षा की तैयारी

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद मोहिता ने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि उन्हें पहले और दूसरे प्रयास में असफलता मिली थी। लेकिन, दो प्रयासों में नाकामयाबी मिलने के बाद भी मोहिता निराश नहीं हुईं। इस तरह उन्हें तीसरे और चौथे अटेम्प्ट में भी सफलता नहीं मिली। मोहिता तब भी अपने फैसले से पीछे नहीं हुईं। UPSC एग्जाम क्रैक करने की ठानी और अंत में सफलता हाथ लगी और वो आईपीएस अफसर बन गईं।

5वें प्रयास में बनीं IPS

कई बार असफलता मिलने के बाद भी IPS मोहिता डटी रहीं और अपनी तैयारी करती रहीं। आखिरकार अंत में उन्हें सफलता मिल ही गईं। मोहिता को यूपीएससी की परीक्षा में 262वीं रैंक मिली थी। रैंक के आधार पर वो आईपीएस अफसर बनीं।(IAS Tina Dabi ने दिए विद्यार्थियों को सफल होने के टिप्स) ये परिणाम उन्हें 5वें प्रयास में हासिल हुई। मोहिता के इस जज्बे और संघर्ष के कारण ही उन्हें साकारात्मक रूप से समाज में अलग करता है। यही नहीं लड़कियों के लिए वो किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: कौन हैं IPS Manoj Kumar Sharma जिनकी जर्नी पर बनी 12वीं फेल फिल्म

केबीसी में आईं थी नजर

Mohita sharma success story

अफसर मोहिता ने टीवी के शो केबीसी में हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने 1 करोड़ की धनराशि भी जीत ली थी। उनके नॉलेज पावर को देख बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी खूब तारीफ की थी।

इसे भी पढ़ें: इस साल की इन 10 सफल महिलाओं के बारे में हर भारतीय को जानना चाहिए

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP