IPS Manoj Kumar Sharma Journey: विक्रांत मैसी की 12वीं फेल (12th Fail) फिल्म को इन दिनों हर कोई पसंद कर रहा है। यह फिल्म एक हकीकत की कहानी पर बनाई गई है। विक्रांत ने फिल्म में आईपीएस मनोज कुमार (IPS Manoj Kumar Sharma) का किरदार निभाया है, जिनपर फिल्म भी बनाई जा चुकी है। आइए जानते हैं आईपीएस मनोज कुमार की फर्श से अर्श तक की जर्नी।
कौन हैं आईपीएस मनोज कुमार? (Who is IPS Manoj Kumar Sharma)
View this post on Instagram
आईपीएस मनोज कुमार मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से हैं। कक्षा 9 और कक्षा 10 में तृतीय श्रेणी से पास करने के बाद वह कक्षा 12वीं में हिंदी को छोड़कर सभी विषयों में फेल हो गए थे।
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा पहले क्या थे? (IPS Manoj Kumar Sharma Struggle)
आर्थिक स्थिती की वजह से आईपीएस मनोज कुमार शर्मा ने अलग-अलग छोटे-मोटे काम किए थे। फिर चाहे टेम्पो चलाना हो या भिखारियों के साथ सोना हो। इतना ही नहीं एक समय पर वो कुत्तों को घुमाने का भी काम कर चुके हैं।
पुस्तकालय में काम करने के दौरान उन्होंने गोर्की और अब्राहम लिंकन जैसे कईं प्रसिद्ध लेखकों की कहानियां पढ़ने का मौका मिला। इसके बाद उन्हें मोटीवेशन मिली और उन्होंने कुछ बड़ा करने का फैसला लिया।
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा यूपीएससी में 3 बार हुए फेल (IPS Manoj Kumar Sharma UPSC)
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा पहले अटेम्प्ट में यूपीएससी क्लियर नहीं कर पाए थे। उन्होंने 3 बार फेलियर का सामना किया और फिर 121 रैंक के साथ यूपीएससी क्लियर किया।
आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की वाइफ (IPS Manoj Kumar Sharma Wife)
View this post on Instagram
स्ट्रगल के दिनों में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा को उनकी वाइप ने बहुत मदद की। आईपीएस मनोज कुमार की वाइफ का नाम श्रद्धा जोशी हैं, जो आईआरएस अधिकारी हैं।
इसे भी पढ़ेंःआईएएस सुषमा सागर ने अपनी नौकरी के दौरान ऐसे की यूपीएससी की तैयारी
मौजूदा समय में आईपीएस मनोज कुमार शर्मा मुंबई पुलिस के लिए काम कर रहे हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों