यूपीएससी एग्जाम 2022 में 733 रैंक हासिल करने वाली आईएएस सुषमा सागर ने अपनी जॉब के दौरान ही यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। तमाम मुश्किलों के बीच सिविल सेवा की तैयारी उन्होंने पूरी मेहनत और धैर्य के साथ की। चलिए हम आपको उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी बताते हैं।
सुषमा का परिवार आगरा में बुढ़ी ओम नगर का रहने वाला है। सुषमा सागर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दयालबाग के प्रेम विद्यालय से पास किया है और बीएससी की डिग्री दयालबाग यूनिवर्सिटी से कंप्लीट की है।
सुषमा सागर ने साल 2019 में यूपीएससी प्रीलिम्स और मेन्स क्लीयर कर लिया था, लेकिन इंटरव्यू में बाहर हो गई थी। इसके बाद उन्होंने नौकरी के साथ तैयारी जारी रखी है। वह नौकरी के साथ पढ़ाई के लिए तीन से चार घंटे का समय निकालती थी।
इसे भी पढें- IAS अफसर सर्जना यादव ने नौकरी के साथ ऐसे की यूपीएससी की तैयारी, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन
सुषमा की यूपीएससी 2022 में 733वीं रैंक आई थी। उन्होंने अपनी परीक्षा की तैयारी दिल्ली जाकर शुरू की थी। सुषमा ने दिल्ली में रहकर पूरे दो सालों तक कड़ी मेहनत की और कड़ी मेहनत करने के बाद सुषमा सागर ने साल 2018 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। इसके बाद वह पीसीएस अधिकारी बन गई थी। इसके बाद उन्होंने सुषमा सागर ने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा दी और उन्होंने प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा पास कर ली, लेकिन वह इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाई। फिर भी उन्होंने यहां भी हार नहीं मानी और नौकरी के साथ तैयारी जारी रखी। सुषमा सागर ने नौकरी के साथ-साथ प्रतिदिन तीन से चार घंटे तक तैयारी करती थी। साल 2022 की यूपीएससी परीक्षा उन्होने फिर से दी और जब परिणाम जारी हुआ, तो उन्होंने 733वीं रैंक के साथ सिविल सेवाओं को पास कर लिया था।
इसे भी पढ़ें- IAS Ruveda Salam: बंदूकों के खौफ में बिताया बचपन फिर ऐसे बनी कश्मीर की पहली महिला IPS डॉ. रुवेदा सलाम
आपको आईएएस सुषमा सागर के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- linkedin
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।