घर बैठे कैसे करें UPSC Exam की तैयारी, Dr. Vikas Divyakirti से जानें सक्सेस मंत्र

Upsc Preparation Tips: हर छात्र का यूपीएससी एग्जाम निकालने का सपना होता है। ऐसे में उनके मन में तैयारी को लेकर कई सवाल भी आते हैं। तो चलिए आज जानते हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति द्वारा बताए गए टिप्स।  

how to prepare for upsc exam tips

Upsc Preparation Tips: भारत में हर तैयारी करने वाले छात्र का यूपीएससी एग्जाम निकालने का सपना होता है। हर छात्र खुद को आईएएस, आईपीएस बनता हुआ देखना चाहता है। हालांकि उनकी सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि उन्हें ये मालूम नहीं होता है कि उन्हें आईएएस बनने के लिए कितना पढ़ना चाहिए। उन्हें इस बात की भी जानकारी नहीं होती है कि आखिरी कौन से क्लास या उम्र से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।

छात्रों के इन्हीं जटिल सवालों का जवाब देश के चर्चित आईएएस कोचिंत सेंटर Drishti IAS के संस्थापक और डायरेक्टर डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बेहद सरल भाषा में दिया है। उन्होंने जवाब के साथ छात्रों को सक्सेस मंत्र भी बताया है जिसको फॉलो कर छात्र अपना आईएएस बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं यूपीएससी की तैयारी के लिए डॉ विकास दिव्यकीर्तिके सक्सेस मंत्र।

किस क्लास से शुरू करें तैयारी

डॉ विकास दिव्यकृति के अनुसार छात्रों को 12वीं क्लास तक आराम से पढ़ने का मौका देना चाहिए। आईएएस बनने के लिए आपकी मैथ्स या साइंस कितनी अच्छी है यह मायने नहीं रखती है। अगर आपके लैंग्वेज की स्किल्स अच्छी है और आपको पढ़ना पसंद है तो आप ग्रेजुएशन के बाद भी इसकी तैयारी शुरू कर सकते हैं।

ट्रिपल 8 का फॉर्मूला आपको दिलाएगा कामयाबी

How to crack upsc exam

आम तौर पर लोगों के मन में धारना होती है कि उन्हें अगर यूपीएससी की परीक्षा पास करनी है तो उन्हें हर दिन 12 से 16 घंटे पढ़ना चाहिए। हालांकि यह धारना बिल्कुल गलता है। डॉ विकास दिव्यकृति के अनुसार छात्रों को ट्रिपल 8 फॉर्मूला अपनाना चाहिए। इसके अनुसार हर छात्र को 8 घंटे सोना, 8 घंटे पढ़ाई और 8 घंटे मौज मस्ती करनी चाहिए। उनके अनुसार यूपएससी सिर्फ एक परीक्षा नहीं है इसे पास करने के लिए लोगों से घुटना मिलना और नई चीजों को जानना जरूरी है।

इसे भी पढ़े- हायर एजुकेशन के लिए चाहिए लोन तो इन टिप्स को करें फॉलो

एनसीआरटी किताबों से करें शुरुआत

how to prepare for upsc after th

यूपीएससी की परीक्षा में हर साल एनसीआरटी के किताबों से काफी सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में जब आप तैयारी शुरू करें तो सबसे पहले एनसीआरटी के किताबों को अच्छी तरह से पढ़े। एनसीआरटी के बाद आईएएस की प्रमुख किताबों का अध्ययन करें।(सृष्टि जयंत देशमुख के सीक्रेट टिप्स)

तथ्यों के साथ सवालों को लिखें जवाब

How to prepare for upsc exam after th

यूपीएससी की परीक्षा में मेंस का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। मेंस की परीक्षा में अभ्यर्थी को सवालों के जवाब लिखकर देने होते हैं। ऐसे में इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को हमेशा सवालों के जवाब तथ्य के साथ लिखने का अभ्यास करना चाहिए। अगर आप तथ्य के साथ सवालों का सरल भाषा में जवाब लिखेंगे तो इससे आपके अच्छे मार्क्स आएंगे और आप इस परीक्षा के अंतिम चरण यानि इंटरव्यू तक पहुंच पाएंगे।(IAS Tina Dabi ने दिए विद्यार्थियों को सफल होने के टिप्स)

बोलने का अभ्यास करेगा सपना पूरा

आम तौर पर कई छात्रों की लिखने की शैली बड़ी कमाल की होती है। हालांकि जब उनसे मौखिक रूप से या इंटरव्यू में कोई सवाल पूछा जाता है तो वह उसमें असहज नजर आते हैं और उत्तर आते हुए भी वह जवाब नहीं दे पाते हैं। ऐसे में यूपीएससी की तैयारी करने वाले हर छात्र को बोलने का अभ्यास करना चाहिए ताकि वह निडरता के साथ इंटरव्यू में जवाब दे सके।

इसे भी पढ़ें- UPSC Success Story: जज्बा हो तो कुछ भी करना नामुमकिन नहीं, रोचक है 5वें प्रयास में IPS बनीं मोहिता की कहानी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP