UGC Guidelines 2024: देशभर के छात्रों के लिए खुशखबरी! साल में दो बार ले सकेंगे एडमिशन, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

यह नया नियम छात्रों को अपने शैक्षणिक और निजी समय सारणी के मुताबिक प्रवेश लेने में सहायक होगा। उदाहरण के लिए, अगर कोई छात्र किसी वजह से एक सत्र में प्रवेश नहीं ले पाता है।

 
UGC allow higher education institution to admit students

भारत में उच्च शिक्षा को और अधिक सुलभ और लचीला बनाने के लिए, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने साल में दो बार प्रवेश (एडमिशन) प्रक्रिया की मंजूरी दे दी है। यह नया नियम शैक्षणिक सत्र 2024-25 से लागू होगा। यह बदलाव नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप है, जिसका मकसद भारतीय शिक्षा प्रणाली को अधिक लचीला और गतिशील बनाना है।

ugc allows universities and higher education institution to admit students twice a year

साल में दो बार प्रवेश

यूजीसी अध्यक्ष (UGC Chairman) एम जगदीश कुमार के मुताबिक अब विश्वविद्यालय और कॉलेज साल में दो बार प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेंगे। इससे छात्रों को अलग-अलग कारणों से किसी भी प्रवेश सत्र को चुनने की सुविधा मिलेगी। यह नया नियम छात्रों को अपने शैक्षणिक और व्यक्तिगत समय सारणी के मुताबिक प्रवेश लेने में सहायक होगा। उदाहरण के लिए, अगर कोई छात्र किसी वजह से एक सत्र में प्रवेश नहीं ले पाता है, तो वह अगले सेशन में प्रवेश ले सकता है।

UGC ने यह भी सुनिश्चित किया है कि दोनों प्रवेश सत्रों के लिए शैक्षणिक कैलेंडर सही और स्पष्ट तरीके से हो। इससे छात्रों और शिक्षण संस्थानों को अपने कार्यक्रमों की योजना बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में समर और विंटर सेमेस्टर की प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे छात्रों को और भी ज्यादा विकल्प और अवसर मिलेंगे। छात्रों के पास अब दो बार प्रवेश लेने का अवसर होगा, जिससे वे आसानी से अपनी शिक्षा पूरा कर सकेंगे।

यूजीसी के अध्यक्ष ने ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से भारतीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया साल में दो बार, जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में आयोजित की जाएगी। इस फैसले का मकसद छात्रों को अधिक लचीलापन और अवसर प्रदान करना है, खासकर उन छात्रों के लिए जो किसी वजह से पहले सत्र में प्रवेश नहीं ले पाते हैं और इसके चलते उनका पूरा साल खराब हो जाता है।

ugc universities and higher education institutions to admit students twice a year

इसे भी पढ़ें: UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट जून सेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानिए इस बार क्यों पेन-पेपर मोड से होगा एग्जाम

रोजगार के अवसर

साल में दो बार प्रवेश प्रक्रिया की पहल से न केवल छात्रों को लाभ होगा बल्कि रोजगार के अवसर भी बेहतर होंगे। इस कदम के कई सकारात्मक प्रभाव होंगे जो शिक्षा और रोजगार दोनों क्षेत्रों में खास होंगे। साल में दो बार प्रवेश के साथ, विश्वविद्यालय अधिक बार रोजगार मेले और प्लेसमेंट गतिविधियों का आयोजन कर सकेंगे, जिससे छात्रों को नौकरी खोजने में मदद मिलेगी।

साल में दो बार प्रवेश से हायर एजुकेशन अपने संसाधनों जैसे संकाय, प्रयोगशालाएं, कक्षाएं और सहायक सेवाओं की योजना को बेहतर बना सकेंगे। इससे संसाधनों का पूरा इस्तेमाल किया जा सकेगा और किसी भी समय संसाधनों का अनावश्यक बोझ नहीं पड़ेगा। दो प्रवेश सत्र होने से फैकल्टी को भी अपनी शिक्षण और अनुसंधान गतिविधियों की योजना बनाने में आसानी होगी। इससे शिक्षकों पर कार्यभार समान तौर पर बांटा जाएगा और वे अपने शिक्षण कार्य को अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: UGC NET June 2024 Admit Card: 18 जून को है एग्जाम, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

ugc allows universities higher education institutions to admit students twice a year

दुनिया भर के कई देशों में पहले से ही लागू

यूजीसी प्रमुख कुमार ने इस बात पर जोर दिया है कि विश्वविद्यालयों में साल में दो बार प्रवेश की अवधारणा दुनिया भर के कई देशों में पहले से ही लागू है। यूएसए, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में यह एक आम प्रणाली है। साथ ही यह बदलाव अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए भारतीय विश्वविद्यालयों को अधिक आकर्षक बना सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP