UGC NET June 2024 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित होने वाली यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह एग्जाम 18 जून, दिन मंगलवाप को होनी है। इस हिसाब से परीक्षा में अब कुछ ही दिन बचे हैं।
एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसके एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, परीक्षा के लिए आपका सेंटर कहां होना है, इसकी तारीख 8 जून बताई गई है। NET परीक्षा के शेड्यूल की हर अपडेट के लिए आप एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in पर शेयर देख सकते हैं। इसी के साथ आइए जानते हैं कि एडमिट कार्ड कब जारी होगा और इसे आप कहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET एडमिट कार्ड कब आएगा? (UGC NET June 2024 Admit Card Release Date)
NTA ने 31 मई को एक नोटिस रिलीज करते हुए जानकारी दी कि एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। चूंकि, यूजीसी नेट परीक्षा 18 जून को होनी है। इस हिसाब से एग्जाम सिटी स्लिप 8 जून तक जारी कर दी जाएगी। वहीं, एनटीए के तरफ से अभी तक प्रवेश पत्र रिलीज होने की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन जल्द ही यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 जारी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-UGC NET और CSIR NET में क्या अंतर है? यहां आसान भाषा में समझिए दोनों का मतलब
एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
- NTA की तरफ से एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, आप उसे nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके अलावा, आप https://www.sarkariresult.com/ से भी अपने एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस साइट पर जाकर आपको तीन सेक्शन दिखेगा, जिसमें बीच वाले Admit Card सेक्शन में NTA UGC NET June 2024 लिंक पर क्लिक करेंगे, तो एक नया पेज ओपन होगा।
- इस पेज पर आपको नीचे जाना है। यहां आपको Admit Card के सामने Click Here दिखेगा, उसपर क्लिक करना है।
- यहां पर आपसे कुछ डिटेल्स मांगे जाएंगे, इसे भरने के बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड पर क्या-क्या लिखा होता है?
यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार का रोल नंबर, एग्जाम की डेट, एग्जाम की शिफ्ट और समय, एग्जाम सेंटर, परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय, परीक्षा के दिन के निर्देश आदि लिखे होते हैं।
इसे भी पढ़ें-यूजीसी नेट जून इस बार क्यों पेन-पेपर मोड से होगा एग्जाम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों