ITBP Recruitment 2024: 10वीं पास युवाओं के लिए आईटीबीपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, चयन प्रक्रिया से लेकर आवेदन तक जानें जरूरी डिटेल्स

ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में कॉन्स्टेबल ड्राइवर के लिए कुल 545 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू होकर 6 नवंबर तक चलेगी। भर्ती संबंधित अधिक डिटेल के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।
image

ITBP Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए आईटीबीपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस की ओर से कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी और यह 6 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। आईटीबीपी में शामिल होने का सपना देखने वाले और देश सेवा करने की चाहत रखने वाले तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें, एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर भरा जा सकेगा।

योग्यता (ITBP Recruitment 2024 Eligibility and Age Limitations)

ITBP Recruitment 2024 detail

आईटीबीपी के इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी के पास भारी वाहन चलाने का एक्सपीरिएंस और ड्राइविंग लाइसेंस भी होना आवश्यक है। बात आयुसीमा की करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 साल होना जरूरी है। साथ ही, ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

भर्ती विवरण (ITBP Recruitment 2024 Application Details)

इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस की इन पदों पर भर्ती के माध्यम से कुल 545 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी है, जिसमें जनरल के लिए 209 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 164 पद, एससी के लिए 77 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 55 पद और एसटी के लिए 40 पद हैं।

इसे भी पढ़ें-ब्राइट फ्यूचर के लिए कैंडिडेट्स के पास जरुर होने चाहिए ये 7 डिजिटल स्किल्स, आप भी जानें

चयन प्रक्रिया (ITBP Recruitment 2024 Selection Process)

itbp recruitment 2024 constable driver vacancy

इस भर्ती के सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसमें चयन होने के लिए उम्मीदवारों को पीईटी/ पीएसटी, लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। फिर, कैंडिडेट को ड्राइविंग टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को ही फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानाकारी के लिए अभ्यर्थी को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ने चाहिए।

इसे भी पढ़ें-अच्छी सैलरी के लिए 12वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन, जानें भर्ती विवरण और ऐसे करें अप्लाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP