स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर समेत अन्य पदों पर पुनः आवेदन शुरू.. जानें योग्यता, परीक्षा पैटर्न व भर्ती संबंधित जरूरी डिटेल्स

बिहार विधान परिषद की ओर से स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर समेत अन्य पदों पर आवेदन की प्रक्रिया दोबारा से शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी पहले इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब 27 सितंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 
image

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार विधान परिषद की ओर से स्टेनोग्राफर, DEO, और ऑफिस अटेंडेंट पदों की भर्ती पर दोबारा आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो अभ्यर्थी 12 मार्च से 6 अप्रैस के बीच इस भर्ती के लिएआवेदन नहीं कर सके थे, वे अब 27 सितंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को बिहार विधान परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट biharvidhanparishad.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा, लेकिन इसके लिए योग्यता, परीक्षा पैटर्न, शैक्षणिक योग्यता आदि क्या निर्धारिक की गई है, आइए इस बारे में हम आपको बताते हैं।

बिहार विधान परिषद के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

bihar vidhan sabha recruitment

असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम से बैचलर में पास होना जरूरी है। इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कैंडिडेट्स को प्रतिष्ठित संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से 10+2 में उत्तीर्ण होना जरूरी है। बात स्टेनोग्राफर के पदों की करें तो अभ्यर्थी को इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

बिहार विधान सभी भर्ती के लिए आयु सीमा

bihar legislative assembly vacancy 2024

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18/21 वर्ष और अधिकतम आयु 37/ 40 वर्ष तय की गई है। जानकारी के लिए बता दें, आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। पात्रता और मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-रेलवे में 10वीं पास छात्रों को बिना लिखित परीक्षा मिलेगी नौकरी, जानें सैलरी और सिलेक्शन प्रोसेस

भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण विवरण

इस भर्ती के माध्यम से कुल 31 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर के लिए कुल 19 पद निर्धारित है। इसी प्रकार डाटा एंट्री ऑपरेटर के 5 पदों और स्टेनोग्राफर के लिए 7 पदों पर भर्ती की जानी है।

इसे भी पढ़ें-जानिए, किन विषयों से ग्रेजुएशन करके आप क्रैक कर सकते हैं यूपीएससी एग्जाम?

स्टेनोग्राफर के लिए परीक्षा पैटर्न

bihar vidhan sabha vacancy details

स्टेनोग्राफर के पदों के लिए कैंडिडेट को हिंदी आशुलेखन का ज्ञान होना अनिवार्य है। इसके लिए अभ्यर्थी को हिंदी शॉर्टहैंड लेखन में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। साथ ही, हिंदी और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट रफ्तार से टाइपिंग आती हो। इसके अलावा, कैंडिडेट के पास इससे संबंधित कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-JSSC CGL का Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड और परीक्षा केंद्र पर साथ ले जाएं ये जरूरी दस्तावेज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Government Site

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP